श्री दशा वैष्णव महिला मण्डल ने फाग उत्सव मनाया

महिलाओं व यूवतियों ने दी नृत्य व भजन की प्रस्तुति
वैष्णव चौक पर उमड़ी भारी भीड़
आलीराजपुर न्यूज। सिटी रिपोर्टर
रिजवान खान
नगर की श्री दशा वैष्णव महिला मण्डल ने रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर पोस्ट आफिस चौराहे पर स्थित वैष्णव चौक पर फाग उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें महिलाओं व युवतियों ने होली व धार्मिक गीतों पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी व शानदार भजनों की प्रस्तुती दी। मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या गुप्ता ने बताया की इसी तरह आगामी गणगौर पर्व पर भी वैष्णव चौक में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दिप प्रजलन के बाद मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया इसके बाद श्रीमती मयूरी गुप्ता ने गुरूवंदना प्रस्तुत की तत्पश्चात नृत्य व भजनों का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जो काफी देर तक चला। 

उक्त जानकारी देते हुवें श्री दशा वैष्णव महिला मण्डल की मिडिया प्रभारी मयूरी गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम के दौरान वैष्णव चौक पर समाज के महिलाए-पुरूष, युवक-युवतियां सहित अन्य समाज के भी भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। फाग उत्सव के अन्त में फुल से होली खेली गई।


Share on WhatsApp