जैन समाज जनों ने ववर घोड़े में श्रद्धा और उत्साह के साथ लिया भाग
आशुतोष पंचोली
अलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
नगर में प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक के अवसर पर जैन समाज द्वारा सोमवार 16 मार्च को अनेक आयोजन किए। आयोजन में संपूर्ण जैन समाज जनों ने श्रद्धा उत्साह के साथ भाग लेकर उत्सव मनाया।
जन्म कल्याण उत्सव के तहत प्रातः मंदिर जी में वासछेप पूजा,पक्षाल पूजा, कैसर पूजा, आरती, आदि विधि संपन्न हुई। जिसके पश्चात जैन मंदिर प्रांगण से भगवान आदिनाथ का भव्य वरघोड़ा नगर के प्रमुख मार्गो से निकला जो नीम चौक, बस स्टैंड, रणछोड़राय मार्ग, हाट गली होते हुए जैन मंदिर प्रांगण पर संपन्न हुआ।
युवक युवतियां ने भगवान के रथ के सम्मुख भक्ति स्वरूप गरबा नृत्य किया, अनेक जगहों पर जल के स्टाल लगाए गए, उसके पश्चात हेमेंद्रसूरी भवन में श्री संघ का स्वामीवात्सल्य हुआ।
दोपहर मंदिर जी में प्रभु की पूजा पढ़ाई गई जिसका लाभ जयंतीलालजी सौभाग्यचंद्रजी परिवार ने लिया, सायंकाल प्रतिक्रमण के पश्चात मंदिर में भक्ति का आयोजन हुआ जिसमें भक्ति मंडल द्वारा सुमधुर स्तवनों की प्रस्तुति दी गई।