डीजे की धून पर समाजजन ने खेली होली
आलीराजपुर न्यूज। सिटी रिपोर्टर
रिजवान खान
आलीराजपुर जिले के ग्राम नानपुर में भी रंग पंचमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान होली के पर्व पर ग्राम के वाणी समाज व महिला मंडल द्वारा रंग पंचमी के पूर्व संध्या पर बड़ चोक में ब्रज की होली फाग महोत्सव का सुंदर आयोजन किया गया। सभी महिला पुरुष सफेद वस्त्र में ड्रेस कोड पहनकर पहुंचे और कान्हा जी की आरती कर गरबा रास का शानदार आयोजन किया गया। महिला, पुरष, युवा बच्चों ने सभी ने मिलकर शानदार गरबा रास नृत्य का आयोजन कर बृज की होली की यादें ताजा कर फूल और गुलाल से होली का शानदार नजारा लग रहा था।

शनिवार कोरंग पंचमी के अवसर पर स्थानीय वाणी समाज धर्मशाला में समाज जन एकत्रित होकर स्वल्पाहार ग्रहण कर सभी ने डीजे की धुन पर शानदार होली खेली। डीजे की धून पर समाजजन ने होली खेलते हुए सदर बाजार, हुसैनी मोहल्ला, पुराना बस स्टैंड होते हुए बड़ चैक में समापन हुआ। फिर सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। इस अवसर पर वाणी समाज अध्यक्ष राजेंद्र वाणी एडवोकट, उपाध्यक्ष राकेश भारती, वरिष्ट समाज सेवी मुकेश (मकु) सेट कमलेश वाणी, सचिव राजेंद्र वाणी, युवा वाणी संगठन अध्यक्ष दिलीप वाणी, वीरेन्द्र, विजय, रजनीकांत, अखिलेश ,राजू अमित वाणी ,अनिकेत वाणी धीरज वाणी ,ललित वाणी देवेंद्र वाणी सभी का सराहनीय सहयोग रहा।
Share on WhatsApp