एसपी राजेश व्यास ने नानपुर थाना प्रभारी व एक अन्य एएसआई को किया निलंबित

 पुलिस द्वारा जप्त वाहन को रात के अंधेरे में बदलने का मामला 

राजेश डाबर होंगे नए नानपुर थाना प्रभारी

जितेन्द्र वाणी "घोटू"

आलीराजपुर न्यूज़।

पुलिस कप्तान राजेश व्यास ने नानपुर थाना प्रभारी मुकेश कनासे  एवं वहां पदस्थ एक एएसआई मधुकर कुशवाह को शनिवार को निलंबित करने के आदेश जारी किए। निरीक्षक राजेश डाबर को नानपुर का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है इसके आदेश एसपी व्यास ने जारी किए। मामला यह था कि गत शनिवार को नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मयाला में एक चार पहिया लोडिंग वाहन टेंपो से एक बाइक चालक की मौत हो गई थी पुलिस ने उक्त लोडिंग वाहन को जप्त कर लिया था किंतु ऐसा आरोप है कि बीते दिनों  रात के अंधेरे में वाहन बदलकर  भंगार  उसमें  भर दिया गया। वाहन बदलने की शिकायत एसपी तक पहुंची। 



एसपी राजेश व्यास ने बताया कि इस मामले में जानकारी मिलने पर उनके द्वारा शुक्रवार शाम को एसडीओपी जोबट  से आरंभिक जांच करवाई। रिपोर्ट मिलने पर थाना प्रभारी मुकेश कनासे एवं प्रकरण के जांच अधिकारी मधुकर कशवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । प्रकरण की आगे की जाँच एएसपी प्रदीप पटेल को सोंपी गई है।

राजेश डाबर ने ज्वाइन किया 

नानपुर थाना प्रभारी कनासे के निलंबन के बाद एसपी व्यास ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राजेश डावर को नानपुर का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया है।

रात के अंधेरे में बदला वाहन

बीते शनिवार को नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मयाला में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार मुकेश 32 पिता इंद्रसिंह निवासी मयाला बाइक से अलीराजपुर से अपने गांव जा रहा था। तभी मयाला के समीप सामने से आ रहे हैं लोडिंग टेंपो से उसकी टक्कर हो गई थी। ओवरलोड टेंपो में भंगार भरा हुआ था। हादसे में मुकेश की मौत हो गई। नानपुर पुलिस ने टेंपो को जब्त कर जांच शुरू कर दी। जब्त टेंपो को थाने के बाहर प्रांगण में खड़ा कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में बीते दिनों टेंपो बदल दिया गया। जिसके फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। जिसकी जानकारी एसपी राजेश व्यास तक पहुंचने पर उन्होंने इसकी जांच करवाई थी आरंभिक जांच में टेंपो बदलना पाया गया जिसके चलते हैं थाना प्रभारी व जांच अधिकारी पर निलंबन की गाज गिरी।

अब यह देखना गौरतलब  होगा कि नए थाना प्रभारी राजेश डाबर किस प्रकार की भूमिका का निर्वहन नानपुर थाने पर करते हैं। साथ ही वे एसपी व्यास के प्रिय पात्र भी कहे जाते हैं।

Share on WhatsApp