आलीराजपुर में पदस्थ एलआईसी की सैटेलाईट शाखा प्रबंधक की पहलगाम के आतंकी हमले में हुई दुखद मौत

 अपने परिवार को बचाने के लिए खुद की जान दे दी, बेटी व पत्नि को बचा लिया

बेटी को लगी है पैर में गोली, छुट्टियां बिताने व पत्नि का जन्मदिन मनाने काश्मीर गए थे सुशीलकुमार 

आशुतोष पंचोली

आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ

काश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर को हुए कायरना आतंकी हमले में आलीराजपुर जिला मुख्यालय पर एलआईसी में शाखा प्रबंधक के रुप में पदस्थ सुशीलकुमार नथानिया 54 की दुखद मौत हो गई। नथानिया अपने परिवार के साथ छुट्टियों में पत्नि जैनिफर का जन्मदिन मनाने के लिए काश्मीर गए थे। आतंकी हमले में उनकी बेटी आकांक्षा भी घायल हो गई उसके पैर में गोली लगी है। परिजन बता रहे है कि नथानिया ने अपने परिवार को आतंकी हमले से बचा लिया और स्वयं आतंकियों के सामने खड़े हो गए। आतंकियों ने उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी। इस दुखद घटना से एलआईसी कार्यालय के कर्मचारियों, एलआईसी एजेंटों व आम लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया। सभी ने एक स्वर में आतंकियों का समूल नाश करने व पाकिस्तान को करारा सबक सिखाने की मांग पीएम  नरेंद्र मोदी से की है। एलआईसी एजेंटों के अनुसार शाखा प्रबंधक नथानिया बेहद मिलनसार, खुशी दिल व अच्छे इंसान थे।



जोबट से इंदौर जाकर हुए शिफ्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशीलकुमार मूल रुप से आलीराजपुर जिले के जोबट के रहने वाले थे किंतु कई समय पूर्व इंदौर जाकर शिफ्ट हो गए थे। एलआईसी की आलीराजपुर शाखा में करीबन ढाई साल पहले इंदौर से ट्रांसफर होकर आए थे तब से यही पदस्थ थे। वर्तमान में इंदौर के एमआर 10 स्थित अभिनंदन नगर में सुशील कुमार नथानिया अपने परिवार के साथ रहते है। खास बातचीत में उनके भाई विकास कुमावत ने बताया कि सुशील की मौत की खबर मंगलवार शाम को उनके भतीजे ने फोन पर दी। फोन पर उन्हौंने बताया कि आतंकवादियों ने पहले सुशीलकुमार को घुटने पर बिठाया उसके बाद उन्हें कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया। जब उन्हौंने अपना धर्म क्रिश्चियन बताया तब आतंकवादियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। जानकारी के मुताबिक सुशील की बेटी आकांक्षा पर भी गोली चलाई गई जो उसके पैर में लगी। घटना से पहले सुशील ने अपनी बीवी को वहां से छुपा दिया और खुद आतंकवादियों के सामने जा खड़े हुए।



चार दिन पहले गए थे काश्मीर

आलीराजपुर न्यूज को एलआईसी एजेंट आशीष अगाल, उमेश टेलर ने जानकारी दी कि वे चार दिन पहले ही  काश्मीर घूमने के लिए निकले थे और मंगलवार को यह दुखद हादसा हो गया। इस हादसे से आलीराजपुर जिले के सभी एलआईसी एजेंटों में गहरा दुख व आक्रोश भी है। बुधवार दोपहर में एलआईसी एजेंट संगठन की ओर से पुलिस व प्रशासन को ज्ञापन भी दिया जाएगा। जिसमें आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा भी देने की मांग की जाएगी। जानकारी के अनुसार सुशील कुमार अपने 21 साल के बेटे आस्टन 30 साल की बेटी आंकाक्षा व पत्नि जैनिफर के साथ काश्मीर घूमने गए थे। सुशील कुमार की पत्नि जैनिफर खातीपुरा इंदौर के शासकीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। घटना में पैर में गोली लगने से घायल हुई बेटी आकांक्षा सूरत में बैंक आफ बड़ौदा में नौकरी करती है।।

Share on WhatsApp