धार आबकारी विभाग ने 9 लाख रूपये मूल्य की 60 पेटी विदेशी मदिरा पकड़ी
आशुतोष पंचोली
ब्यूरो चीफ
आशुतोष पंचोली
ब्यूरो चीफ
आलीराजपुर/धार न्यूज। सिटी रिपोर्टर
रिजवान खान
पश्चिमी मध्यप्रदेश में आदिवासी बहुल के धार, झाबुआ, आलीराजपुर जिलो में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है। आबकारी विभाग व पुलिस की सक्रियता के बावजूद भी शराब माफिया नित नई कार गुजारियों से अवैध शराब का व्यापार करने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही एक मामला धार जिले से सामने आया है। जहां पर आबकारी विभाग ने पिकअप वाहन में फूल गोभियों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही लाखो रूपये की अवैध विदेशी शराब पकड़ी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार 13 मार्च को धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोट के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के निर्देशन में धार जिले के वृत्त सरदारपुर मे इन्दौर अहमदाबाद रोड से भोपावर रोड की ओर आ रहे चार पहिया वाहन पिकअप पंजीयन क्रमांक एम.पी. 09 जीजी 1424 से 15 पेटी किंगफिशर स्ट्रांग केन बियर, 10 पेटी हैवड्स 5000 केन बियर, 25 पेटी लंदन प्राइड वोदका, 10 पेटी बेग पाइपर व्हिस्की इस प्रकार कुल 60 पेटी विदेशी मदिरा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915/2000 की धारा 34 (1) (क) (2) के तहत प्रकरण दर्ज पर विवेचना में लिया।
पश्चिमी मध्यप्रदेश में आदिवासी बहुल के धार, झाबुआ, आलीराजपुर जिलो में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है। आबकारी विभाग व पुलिस की सक्रियता के बावजूद भी शराब माफिया नित नई कार गुजारियों से अवैध शराब का व्यापार करने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही एक मामला धार जिले से सामने आया है। जहां पर आबकारी विभाग ने पिकअप वाहन में फूल गोभियों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही लाखो रूपये की अवैध विदेशी शराब पकड़ी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार 13 मार्च को धार कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोट के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के निर्देशन में धार जिले के वृत्त सरदारपुर मे इन्दौर अहमदाबाद रोड से भोपावर रोड की ओर आ रहे चार पहिया वाहन पिकअप पंजीयन क्रमांक एम.पी. 09 जीजी 1424 से 15 पेटी किंगफिशर स्ट्रांग केन बियर, 10 पेटी हैवड्स 5000 केन बियर, 25 पेटी लंदन प्राइड वोदका, 10 पेटी बेग पाइपर व्हिस्की इस प्रकार कुल 60 पेटी विदेशी मदिरा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915/2000 की धारा 34 (1) (क) (2) के तहत प्रकरण दर्ज पर विवेचना में लिया।
जप्त मदिरा एंव वाहन का बाजार मूल्य लगभग 9,00,000/- रूपये है। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर आबकारी मुख्य आरक्षक अमृतलाल मेघाया आबकारी आरक्षक हरिराम पाटीदार, ईश्वर धिंगान उपस्थित रहे ।