गल मेले में हैरत अंगेज तरीके से बांधकर बडवें को घुमाया गया

मेले में जुटे हजारों की तादाद में ग्रामीण, वर्षों से जारी है प्रथा
कठ्ठीवाड़ा से प्रेम गुप्ता
ग्राम ध्याना में हैरतअंगेज तरीके से बडवें को गल से बांधकर घुमाया गया,  इस अवसर पर मेले में हजारों की संख्या में  ग्रामीण एकत्र हुए ओर ढोल मांडल के साथ नृत्य भी किया। बताया जाता है कि क्षेत्र में गल मेले की प्रथा वर्षों से चल रही है। उल्लेखनीय है कि मन्नत धारी बड़वा, निरंतर पांच वर्ष तक गल पर बांधकर घुमाया जाता है तब उसे बडवें की उपाधि मिलती है। 

भगौरिया से ज्यादा भीड़
धयाना में आयोजित गल मेले में भगोरिया मेले से ज्यादा भीड़ थी, इस भीड़ में में ग्रामीण,ढोल मांदल लेकर समूह चल रहे थे।   मेले की बड़ी खासियत यह है कि  परंपराओं और रीति-रिवाजों के पालन को देखने और उन्हें समझने के लिए  युवा वर्ग उसमें शामिल होता है।  यहां पर न केवल स्थानीय ग्रामीण वरन समीपस्थ गुजरात राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों के रंगपुर, गुन्नाटा, चांदपुर, छोटा उदयपुर, देवहाट, सडली और अलीराजपुर नानपुर तक के ग्रामीण शामिल हुए। 
प्रशासन के लिए चुनोती
गल मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन पेशोपेश में दिखाई दिया। इस संबंध में तहसीलदार सन्तुष्टिपाल ने बताया कि प्रशासन ने गल रस्म को जोखिमभरा होने के कारण अनुमति नही दी है। वंही सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुलिसदल को भागदौड़ करनी पड़ी। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष  ग्राम जबानिया में पुलिस दल पर हमले की घटना हो चुकी है, जिसके चलते इस वर्ष जबानिया में ग्रामीणों ने गल मेला निरस्त कर दिया।
Share on WhatsApp