हरसोला समाज में शोक, बुधवार दोपहर 12 बजे होगी अंत्येष्टि
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर।ब्यूरो चीफ
नगर में हरसोला समाज के किराना व्यवसाई श्री गोपाल सराफ व श्री अतुल सराफ के पिताजी श्री प्रफुल्लचंद्रजी सराफ का मंगलवार-बुधवार 8-9 जनवरी की दरम्यानि रात्रि में निधन हो गया। श्री सराफ 87 वर्ष के थे। नगर के एमजी रोड़ नीम चैक स्थित इनके पैतृक निवास से श्री सराफ की शवयात्रा पूर्वान्ह 11.30 बजे निकाली जाएगी। अंत्येष्टि स्थानीय पंचेश्वर प्रांगण स्थित मुक्तिधाम पर की जाएगी।
सराफ परिवार का छकतला में किराना व्यवसाय है। श्री सराफ अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़गए। श्री सराफ हरसोला समाज के एक वरिष्ठ सदस्य व धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। हरसोला समाज में शोक व्याप्त हो गया। हरसोला समाजजनों सहित नीम चैक के व्यापारियों, दुकानदार व नगर के गणमान्य नागरिकों ने शोक व्यक्त किया हैं।
Share on WhatsApp
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर।ब्यूरो चीफ
नगर में हरसोला समाज के किराना व्यवसाई श्री गोपाल सराफ व श्री अतुल सराफ के पिताजी श्री प्रफुल्लचंद्रजी सराफ का मंगलवार-बुधवार 8-9 जनवरी की दरम्यानि रात्रि में निधन हो गया। श्री सराफ 87 वर्ष के थे। नगर के एमजी रोड़ नीम चैक स्थित इनके पैतृक निवास से श्री सराफ की शवयात्रा पूर्वान्ह 11.30 बजे निकाली जाएगी। अंत्येष्टि स्थानीय पंचेश्वर प्रांगण स्थित मुक्तिधाम पर की जाएगी।
सराफ परिवार का छकतला में किराना व्यवसाय है। श्री सराफ अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़गए। श्री सराफ हरसोला समाज के एक वरिष्ठ सदस्य व धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। हरसोला समाज में शोक व्याप्त हो गया। हरसोला समाजजनों सहित नीम चैक के व्यापारियों, दुकानदार व नगर के गणमान्य नागरिकों ने शोक व्यक्त किया हैं।