कलेक्टर श्री शमीमउद्दीन ने जनसुनवाई में कई आवेदनों के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो चीफ
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शमीम उद्दीन ने मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं और शिकायतों को सुना तथा आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। कई आवेदनों और षिकायतों पर तत्काल निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। कलेक्टोरेट भवन के कक्ष कमांक 23 में आयोजित जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओंए शिकायतों के संबंधित 41 आवदेन प्राप्त हुए। उक्त आवेदनों में से कई आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुख को दिए गए। प्राप्त आवेदनों में दिव्यांग आवेदकों ने ट्रॉइ साइकिल की मांग की जिसे तत्काल प्रदान करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय विभाग को दिए गए। कपील धारा कूप की मजदूरी राशि लंबित संबंधित आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। वन विभाग, सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के एरियर एवं पेंशन संबंधित प्रकरणों को त्वरित निराकरण किया जाकर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में जमीन विवाद, अवैध कब्जा, अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं और शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए। जन सुनवाई में हैंड पम्प खनन संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ। जिसके संबंध में ईई पीएचई को तत्काल स्थल अवलोकन के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई में कलेक्टर श्री शमीम उद्दीन ने ईई पीएचई समस्त नपा एवं नगर परिषद सीएमओ को पेयजल संबंधित वितरण वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि पेयजल संबंधित किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए विशेष प्रयास किये जाए। पेयजल संबंधित किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराए। जनसुनवाई में रमसा छात्रावासों में रसोईया काम करने वाली महिलाओं ने वेतन संबंधित समस्या के लिए आवेदन कियाए जिसके संबंध में संबंधित अधिकारी को वरिष्ठ कार्यालय से पचात्रार के निर्देष दिए गए। जन सुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, एसडीएम अलीराजपुर श्री सैयद अशफाक अली सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
जनसुनवाई में आने वाले दिव्यांग एवं बुजुर्गों हेतु व्हील चैयर की व्यवस्था
कलेक्टोरेट भवन अलीराजपुर में आने वाले दिव्यांग, बुजुर्ग आमजन के लिए विषेष रूप से व्हील चैयर की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। जनसुनवाई, लोक सेवा केन्द्र अथवा कलेक्टोरेट भवन में संचालित होने वाले विभिन्न कार्यालयों तक पहुंचने हेतु व्हील चैयर की उपलब्धता मुख्य द्वार स्थित काउंटर पर की गई है। उक्त व्हील चैयर का उपयोग करके दिव्यांग एवं बुजुर्ग हितग्राही कलेक्टोरेट कार्यालय में संचालित होने वाले किसी भी कार्यालय में आवष्यक कार्य संपादित कर सकते है। कलेक्टर श्री शमीम उद्दीन ने निर्देश दिए है कि दिव्यांगजनों एवं बुजुर्ग को असुविधा ना हो इसके लिए संबंधित विभाग प्रमुख उक्त सुविधा का उपयोग सुनिष्चित कराए। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे दिव्यांगजन श्री इडलसिंह तोमर एवं रितेष पिता सुरेश निवासी गिराला ने उक्त सुविधा का उपयोग किया तथा इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध होने पर संतोष व्यक्त किया।
कलेक्टर श्री शमीम उद्दीन ने मीजल्स.रूबैला टीकाकरण अभियान हेतु किया आह्वान
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शमीम उद्दीन ने जिले के समस्त शासकीय, निजी विद्यालयों के शिक्षकों, समाज सेवी, आमजन समस्त अभिभावकों से अपने 0 से 15 वर्ष तक के बच्चों को खसरा और रूबैला का टीका लगवाने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया 15 जनवरी 2019 से जिले में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष शिविर के माध्यम से उक्त टीकाकरण कार्य किया जाएगा। उन्होंने समस्त अभिभावकों से उक्त शिविर में अपने बच्चों को ले जाकर अनिवार्य रूप से उक्त खसरा और रूबैला का टीकाकरण करने का आह्वान किया है। उन्होंने समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और समस्त आईसीडीएस स्टॉफ से उक्त टीकाकरण अभियान के लिए वातावरण निर्माण हेतु आमजन को जनजागरूक करने के निर्देश दिए है।
सूर्य नमस्कार का मुख्य आयोजन खेल परिसर में 12 जनवरी 2019 को होगा
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शमीम उद्दीन ने बताया 12 जनवरी 2019 को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाकर सूर्य नमस्कार का आयोजन स्थानीय खेल परिसर अलीराजपुर पर आयोजित होगा। उक्त आयोजन सुबह 9 से 10.30 बजे तक आयोजित होगा। उक्त आयोजन के संबंध में विभिन्न विभाग प्रमुखों एवं व्यक्तियों को दायित्व सौंपे गए है।
स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस की बैठक 9 जनवरी को
स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाकर सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा। उक्त आयोजन के संबंध में तैयारियों के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शमीम उद्दीन की अध्यक्षता में 9 जनवरी 2019 को बैठक का आयोजन रखा गया है। उक्त बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में सुबह 10.30 बजे प्रारंभ होगी। उक्त बैठक में संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
Share on WhatsApp
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो चीफ
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शमीम उद्दीन ने मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं और शिकायतों को सुना तथा आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। कई आवेदनों और षिकायतों पर तत्काल निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। कलेक्टोरेट भवन के कक्ष कमांक 23 में आयोजित जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओंए शिकायतों के संबंधित 41 आवदेन प्राप्त हुए। उक्त आवेदनों में से कई आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुख को दिए गए। प्राप्त आवेदनों में दिव्यांग आवेदकों ने ट्रॉइ साइकिल की मांग की जिसे तत्काल प्रदान करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय विभाग को दिए गए। कपील धारा कूप की मजदूरी राशि लंबित संबंधित आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। वन विभाग, सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के एरियर एवं पेंशन संबंधित प्रकरणों को त्वरित निराकरण किया जाकर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में जमीन विवाद, अवैध कब्जा, अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं और शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए। जन सुनवाई में हैंड पम्प खनन संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ। जिसके संबंध में ईई पीएचई को तत्काल स्थल अवलोकन के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई में कलेक्टर श्री शमीम उद्दीन ने ईई पीएचई समस्त नपा एवं नगर परिषद सीएमओ को पेयजल संबंधित वितरण वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि पेयजल संबंधित किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए विशेष प्रयास किये जाए। पेयजल संबंधित किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराए। जनसुनवाई में रमसा छात्रावासों में रसोईया काम करने वाली महिलाओं ने वेतन संबंधित समस्या के लिए आवेदन कियाए जिसके संबंध में संबंधित अधिकारी को वरिष्ठ कार्यालय से पचात्रार के निर्देष दिए गए। जन सुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, एसडीएम अलीराजपुर श्री सैयद अशफाक अली सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
जनसुनवाई में आने वाले दिव्यांग एवं बुजुर्गों हेतु व्हील चैयर की व्यवस्था
कलेक्टोरेट भवन अलीराजपुर में आने वाले दिव्यांग, बुजुर्ग आमजन के लिए विषेष रूप से व्हील चैयर की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। जनसुनवाई, लोक सेवा केन्द्र अथवा कलेक्टोरेट भवन में संचालित होने वाले विभिन्न कार्यालयों तक पहुंचने हेतु व्हील चैयर की उपलब्धता मुख्य द्वार स्थित काउंटर पर की गई है। उक्त व्हील चैयर का उपयोग करके दिव्यांग एवं बुजुर्ग हितग्राही कलेक्टोरेट कार्यालय में संचालित होने वाले किसी भी कार्यालय में आवष्यक कार्य संपादित कर सकते है। कलेक्टर श्री शमीम उद्दीन ने निर्देश दिए है कि दिव्यांगजनों एवं बुजुर्ग को असुविधा ना हो इसके लिए संबंधित विभाग प्रमुख उक्त सुविधा का उपयोग सुनिष्चित कराए। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे दिव्यांगजन श्री इडलसिंह तोमर एवं रितेष पिता सुरेश निवासी गिराला ने उक्त सुविधा का उपयोग किया तथा इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध होने पर संतोष व्यक्त किया।
कलेक्टर श्री शमीम उद्दीन ने मीजल्स.रूबैला टीकाकरण अभियान हेतु किया आह्वान
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शमीम उद्दीन ने जिले के समस्त शासकीय, निजी विद्यालयों के शिक्षकों, समाज सेवी, आमजन समस्त अभिभावकों से अपने 0 से 15 वर्ष तक के बच्चों को खसरा और रूबैला का टीका लगवाने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया 15 जनवरी 2019 से जिले में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष शिविर के माध्यम से उक्त टीकाकरण कार्य किया जाएगा। उन्होंने समस्त अभिभावकों से उक्त शिविर में अपने बच्चों को ले जाकर अनिवार्य रूप से उक्त खसरा और रूबैला का टीकाकरण करने का आह्वान किया है। उन्होंने समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और समस्त आईसीडीएस स्टॉफ से उक्त टीकाकरण अभियान के लिए वातावरण निर्माण हेतु आमजन को जनजागरूक करने के निर्देश दिए है।
सूर्य नमस्कार का मुख्य आयोजन खेल परिसर में 12 जनवरी 2019 को होगा
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शमीम उद्दीन ने बताया 12 जनवरी 2019 को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाकर सूर्य नमस्कार का आयोजन स्थानीय खेल परिसर अलीराजपुर पर आयोजित होगा। उक्त आयोजन सुबह 9 से 10.30 बजे तक आयोजित होगा। उक्त आयोजन के संबंध में विभिन्न विभाग प्रमुखों एवं व्यक्तियों को दायित्व सौंपे गए है।
स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस की बैठक 9 जनवरी को
स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाकर सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा। उक्त आयोजन के संबंध में तैयारियों के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शमीम उद्दीन की अध्यक्षता में 9 जनवरी 2019 को बैठक का आयोजन रखा गया है। उक्त बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में सुबह 10.30 बजे प्रारंभ होगी। उक्त बैठक में संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।