आलीराजपुर में स्वाइन फ्लू बीमारी से महिला की मौत

आशुतोष पंचोली 
आलीराजपुर।ब्यूरो चीफ 
नगर में एमजी रोड निवासी  श्री राजेन्द्र परिहार की धर्मपत्नी श्रीमती संतोष परिहार(40) का बड़ौदा में उपचार के दौरान शुक्रवार 11 जनवरी को  दोपहर में  3 बजे करीब आकस्मिक निधन हो गया। श्रीमती परिहार को  9 जनवरी को सर्दी खांसी आदि बीमारी की वजह से बड़ौदा में भर्ती करवाया था जहां पर उनकी हालत बिगड़ती गई। बड़ौदा में अस्पताल के चिकित्सकों ने गुरुवार शाम को उनकी मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें  स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि कर दी थी और तुरंत ही उन्हें विशेष आईसीयू में भर्ती करवा दिया गया था।  किंतु 24 घंटे के अंदर ही शुक्रवार  को श्रीमती पर परिहार का निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही परिहार समाजजन और परिजन बड़ौदा के लिए रवाना हुए। बड़ौदा अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि श्रीमती परिहार का अंतिम संस्कार बड़ौदा में ही सुरक्षित ढंग से किया जाएगा। शव परिजनों को फिलहाल नहीं सौंपा गया है।श्रीमती संतोष परिहार भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री दीपक परिहार की काकी थी।
स्वाईन फ्लू जैसी गंभीर बीमारी से आलीराजपुर में यह दूसरी मौत है। इसके पूर्व फ्रुट वाला परिवार हाट गली में दस पूर्व 14.09.2009 में एक विवाहित मुस्लिम महिला की मौत भी स्वाईन फ्लू बीमारी से हुई थी। जिले के जोबट नगर में भी चार साल पहले एक महिला की मौत हो चुकी हैं। 
cmho डॉ के सी गुप्ता ने आलीराजपुर न्यूज़ को बताया कि श्रीमती संतोष परिहार व उनके परिजन कुछ दिनों पूर्व इंदौर गए थे इंदौर से वापस लौटे तब श्रीमती परिहार को 4 जनवरी को जिला अस्पताल में सर्दी खांसी व बुखार की बीमारी के उपचार के लिए लाए थे जिनका आरंभिक उपचार जिला अस्पताल में किया गया।वहां इन्हें 4 जनवरी की रात को जिला अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था दूसरे दिन परिजन इन्हें घर ले गए थे व घर पर ही तीन-चार दिन इनका उपचार चला। उसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन 9 जनवरी की सुबह दाहोद ले गए थे किंतु इनकी हालत खराब होने पर दाहोद से सीधे बड़ौदा भाईलाल अमीन अस्पताल में ले गए व वहां उन्हें भर्ती कराया गया था। आलीराजपुर  की महिला की स्वाईन फ्लू जैसी गंभीर बिमारी से मौत होने से स्वास्थ व चिकित्सा विभाग के लिए अलर्ट जारी हो गया हैं। अब यह देखना गौरतलब होगा कि इसे चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग कितनी गंभीरता से लेता है।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने जानकारी दी के जिले में पहले से ही स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया हुआ है श्रीमती परिहार के परिवार में कुल 4 सदस्य हैं जिसमें से दो इनके साथ बड़ौदा में ही है व एक अन्य सदस्य की मेडिकल जांच की गई है। उन्हें एहतियात के तौर पर टेमीफ्लू की दवाइयां दी जा रही है। डॉक्टर गुप्ता ने इस मामले में नागरिकों से सतर्कता बरतते हुए सर्दी खांसी व बुखार होने पर जिला अस्पताल में आकर जांच कराने की सलाह भी दी है।
Share on WhatsApp