राजेश जयंत
उदयगढ़। निप्र
महाराष्ट्र प्रांत के पालघर में आयोजित राष्ट्रीय बीच नेशनल रस्साकशी स्पर्धा में उदयगढ़ की टीम ने मध्य प्रदेश करते हुए अलगअलग श्रेणी में 02 रजत एवं एक कांस्यपदक जीता। 28 से 31 अगस्त के मध्य आयोजित इस स्पर्धा में महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मणिपुर, जम्मू कश्मीर, गुजरात,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और चंडीगढ़ राज्यों की 42 टीमों ने भाग लिया था। उदयगढ़ आगमन पर टीम खिलाडियों का भव्य स्वागत किया गया।
बीच प्रतिस्पर्धा
समुद्र तट पर लहरों के बीच रेती में होने वाली ‘‘बीच रस्साकशी’’ प्रतिस्पर्धा में 640 किलो पुरुष भार वर्ग में उदयगढ़-मध्यप्रदेश की टीम ने तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र को पराजितकर रजत पदक पर कब्जा जमाया। जबकि फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने गोल्ड प्राप्त किया।
आउटडोर रस्साकशी
640 किलो भार वर्ग ’आउटडोर रस्साकशी’ प्रतिस्पर्धा में उदयगढ़-मध्यप्रदेश पुरुष वर्ग टीम ने बिहार, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मणिपुर, कर्नाटक की टीमों को हराकर रजत पदक प्राप्तकिया। इस मुकाबले में भी स्वर्ण पदक दिल्ली के नाम रहा।
महिला पुरुष वर्ग की संयुक्त टीम ने जीता कांस्य पदक
560 किलो भार महिला-पुरुष की संयुक्त आउटडोर रस्साकशी स्पर्धा में मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र की टीमों के मध्य मुकाबला हुआ जिसमेंमध्य प्रदेश को कांस्य पदक हासिल हुआ। इस मुकाबले में रजत पदक छत्तीसगढ़ एवं गोल्ड दिल्ली के हिस्से में आया।
मनवाया अपना लोहा
राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में 7 मर्तबा मध्य प्रदेश का नेतृत्व कर चुकी उदयगढ़ की टीम ने 31 वी सीनियर नेशनल टग ऑफ वार प्रतिस्पर्धा में तीन अलग-अलग स्पर्धाओं के लिएलगातार 15 मैच खेलते हुए दो रजत व एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। मध्यप्रदेश टीम की बडी खासियत यह भी रही कि यहां के खिलाड़ियों ने सभी मैचों में हिस्सा लिया।जबकि अन्य प्रदेशों से सभी वर्ग के लिए अलग-अलग टीम/खिलाड़ी मुकाबले में उतरे थे। उदयगढ़ मध्य प्रदेश युवाओं के जोश को देख कर देश भर की टीम और फेडरेशन केअधिकारियों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली।
शासन स्तर से नहीं मिल रहा प्रोत्साहन
उदयगढ़ मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने सड़क और खेत में मेहनत कर अपने आप को निखारा है। उदयगढ़ में खेल मैदान तक नहीं है। स्वयं के खर्चे पर रस्सी जूते और किट खरीदनेवाली टीम 5 वर्षों से एक ही किट से अपना काम चला रही है। मध्यप्रदेश में लगातार 2 मर्तबा रजत पदक लाने वाली इस टीम को शासन स्तर से कोई प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है।
टीम का किया अभिनन्दन
उदयगढ़ वापसी पर टीम कप्तान जितेंद्र गुजराती, उपकप्तान नरेंद्र गुजराती, दिनेश अजनार, नितिन अग्रवाल, राजू नाथू सिंह संदीप मुन्नालाल, भुरका शंकर, राजेंद्र परमार दीपकचैहान संदीप चैहान विदेश मुवेल,, संजय मुवेल, हर्ष गुजराती, सुनील बघेल। महिला कप्तान हर्षिता गुजराती, खिलाडी सरिता सिसोदिया, रामबाई कैरम सिंह, संगीता सुनील बघेल, नीरबाई मोतेसिंह, टीम कोच केरम अजय सिंह मुवेल, प्रबंधक राजेश, किशोर नायक, खुशी राठौड़ आदि का ग्रामजनो, विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं नेभावभिना स्वागत, अभिनन्दन किया।
वल्र्ड आउट डोर रस्साकशी दक्षिण अफ्रीका में
विश्व के 100 से अधिक देशों में टग ऑफ वार राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में शामिल है। 1920 तक यह खेल ओलंपिक में भी शामिल था। आगामी 19 से 22 सितंबर 2018 के मध्यकेपटाउन दक्षिण अफ्रीका में वल्र्ड आउट डोर रस्साकशी प्रतियोगिता में होने जा रही है। वर्ष 2019 में एशियन रस्साकशी प्रतिस्पर्धा नेपाल के काठमांडू में होगी।