आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो
सपाक्स के भारत बंद के आव्हान पर जिला सकल व्यापारी संघ एवं समस्त समाजजनों के सहयोग से 6 सितंबर गुरुवार को संपूर्ण जिला बंद रखने का आव्हान किया गया हैं।
सकल व्यापारी संघ की ओर से ओर से बुधवार को इस आषय की घोषणा पूरे नगर में मुनादी करवाकर की गई। मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध जो केंद्र सरकार की ओर से संसद में अध्यादेष लाया गया है। उसे समस्त राजनीतिक दलों द्वारा समर्थन देकर सर्वानुमति से संसद में पास कर सवर्णों एवं अन्य जाति वर्ग के साथ घोर अन्याय कर पक्षपातपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिसका कड़ा विरोध करने के लिए 6 सितंबर गुरुवार दोपहर दो बजे बस स्टेंड पर समस्त जातिवर्ग के सदस्य एकत्रित होकर मौन जुलूस के रुप में कलेक्टोरेट तक जाएंगे। जहां पर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर महोदय को सौंपा जाएगा।
जोबट कस्बे में भी रहेगा बंद
इसी प्रकार जिले के जोबट कस्बे में भी गुरुवार को बाजार बंद रखने का आव्हान व्यापारियों के द्वारा किया गया हैं। बुधवार को स्थानीय व्यापारियों ने एकत्रित होकर समूह रुप में जोबट नगर में निकलकर 6 सितंबर को बंद रखने का आव्हान किया है। जिले में जोबट के अलावा सोंडवा, छकतला, नानपुर, भाबरा, उदयगढ़ में बंद रखने का आव्हान हुआ हैं।
आम नागरिकों का कहना हैं कि एक्ट में जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने संषोधन करते संसद में बिल पास करवाया। जिसे कांग्रेस सहित देष की सभी राजनीतिक दलों ने अपने तुच्छ राजनीतिक स्वार्थ के चलते पास कराने में अपना योगदान दिया है उससे भारतीय संविधान में देष की जनता के लिए दिए गए समानता के अधिकार का हनन हो रहा है।
केंद्र की भाजपा सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को बदलते हुए एट्रोसिटी एक्ट के तहत दर्ज होने वाले किसी भी मामले में बिना किसी जांच के एफआईआर करने, अग्रीम जमानत का प्रावधान समाप्त करने व 6 माह तक जेल की सजा का प्रावधान किया गया है। इस निर्णय से सभी सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग व अन्य जातियांे की जनता बेहद आहत व नाराज होकर इस एक्ट का कड़ा विरोध दर्ज कर रही है।एक्ट के गंभीर दुष्परिणाम सामान्य जनता को भुगतना पड़ेंगे। इसी के चलते विरोध प्रदर्षन व बंद का आव्हान किया गया है।