आम्बुआ के भगोरिया में जमकर थिरके आदिवासी जनप्रतिनिधि

महेश पटेल के नेतृत्व में आम्बुआ में निकली ग़ैर

आशुतोष पंचोली

आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ

जिले के आम्बुआ के भगोरिया हाट में मप्र आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में ढोल,मांदल के साथ निकली गैर में सैकड़ों ग्रामीणजन कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वरिष्ठ नेता महेश  पटेल ने भगोरिया हाट में सभी को होली व भगोरिया की बधाई दी  आम्बुआ में लगे भगोरिया मेले में बड़ी संख्या ग्रामीण पहुंचे। रंग-बिरंगी वेशभूषा, हाथ में बांसुरी, ढोल-मांदल के साथ झूलों का भरपूर आनंद लिया।


आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल द्वारा निकाली गई गेर में कार्यकर्ताओं का उत्साह उमंग का सैलाब देखा गया जहाँ महेश पटेल को कंधे पे बैठा के नचाया। महेश पटेल कार्यकर्ताओं को साफा बांधते भी नजर आए ।



 ग़ैर के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर,युवा नेता महेंद्र सिंह रावत ,अमान पठान,अंबुआ सरपंच रमेश भाई रावत,नारायण भाई अड़वाड़ा,मुस्तफा भाई बोहरा ,विजय रावत,ब्रजेश खण्डेलवाल,सोनू वर्मा, मनीष चौहान,राकेश चौहान, सिराज पठान,भुरू भाई, रमेश भाई उंडवा सहित ग्रामीण जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आम्बुआ में भील सेना संगठन सामाजिक संगठन ने निकाली गैर

वहीं दूसरी ओर भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने कार्यकर्ताओं के साथ 30 ढोल मांदल के साथ राणा पुंजा भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गैर निकाली।  जिले के आम्बुआ में आदिवासी समाज के युवक युवतिया बुजुर्ग बच्चंे एक जैसे परिधान मंे सज धज कर भगोरिया हाट में पहुंचें सभी ने भगोरिया पर्व का आनन्द लिया। वही सामाजिक संगठन ने भी इस भगोरिया पर्व पर गैर निकाली।  सामाजिक संगठन भील सेना के संस्थापक शंकर बामनिया अपने कार्यकर्ताओ के साथ आम्बुआ भगोरिया हाट में पहंुचे ओर राणा पुंजा भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओ के साथ करीब 30 ढोल मांदल बजाकर रंगारंग गैर निकाली। 


भील सेना के संस्थापक ने आदिवासी समाज के  लोगों से आने वाले दिनों मंे होने वाली शादी ब्याह को लेकर समाज के लोगों से अपील करते हुए कहां की सभी आदिवासी समाज के लोग डी-3 दहेज डीजे ओर दारू को लेकर जो मुहिम चल रही है उसको सभी को सफल बनाना है । वही भील सेना के चतरसिह मण्डलोई  भी ढोल मांदल बजाकर भगोरिया हाट गैर में शामिल हुए ओर सभी आदिवासी समाज के लोगों को भगोरिया हाट होली रंगपंचमी शीतला सप्तमी की बधाई देते हुए कहा कि भगोरिया हमारे आदिवासी समाज का लोकप्रिय त्योहार है इसमंे हम सब आदिवासी समाज के लोग इस भगोरिया हाट का साल भर तक इंतजार करते है इस भगोरिया हाट मे सभी लोगो से सगे सम्बंधियो से मेल मिलाप होता है वही ढोल मांदल बजाकर नाचते कुदते है ओर आनन्द मनाते है।



 इस दोरान भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बधेल रंजीत पचाया करू बामनिया रांची जवारी सरपंच रागु बघेल सरपंच सुमारिय पचाया राजेश पचाया आलम पचाया रुमसिंह बामनिया गोविंद पचाया जितेंद्र कटारिया वेस्ता बामनिया महेश बामनिया दिलीप भिंडे संदीप डावर अनिल सहीत अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे।!

Share on WhatsApp