कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहंुचे आलीराजपुर, सोमवार के भगोरिया पर्व में लिया भाग
कांग्रेस ने सिनेमा चौराहे पर निकाली रंगारंग गैर
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
मो.नं. 7909750355
आदिवासी अंचल के प्रमुख पर्व भगोरिया पर जिला मुख्यालय पर शानदार माहौल बना। हजारों की संख्या में भगोरिया पर्व का आनंद लेने के लिए उमड़े आदिवासी नर नारी बच्चें युवा व युवतियों ने शानदार समां बांधा। दोपहर एक बजे बाद से भगोरिया का रंग परवान चढ़ने लगा और दोपहर 3 बजे तक अपने पूरे शबाब पर था। ताड़ी के सुरुर में छाई मस्ती में सराबोर व झूमते ग्रामीणों ने अपनी पर्व की परंपराओं का निर्वहन बड़ी शिद्दत के साथ किया। नगर में भगोरिया पर्व मनाकर ग्रामीणों की टोलियां अपनी मस्ती में मस्त होकर पर्व की यादें संजोकर अगले भगोरिया के इंतजार में रवाना हुई। नगर में शाम तक घुंघरुओं की खनक गंूजती रही व कुर्राटियों के साथ ढोल मांदल की थाप सुनाई देती रही।
बस स्टेंड पर भाजपा का आयोजन
भगोरिया का आलम ऐसा था कि मप्र शासन के विशेष हेलिकाप्टर से कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को आलीराजपुर पहंुचे। हेलिपेड पर कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान सहित भाजपा नेताओं इंदरसिंह चौहान आदि ने उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। यहां से विजयवर्गीय का काफिला सीधे डाक बंगले पर पहंुचा। जहां कलेक्टर डा अरविंद अभय बेडेकर व एसपी राजेश व्यास ने उनकी आगवानी की। कुछ देर पश्चात मंत्री विजयवर्गीय रोड़ शो के रुप में खुली जीप पर सवार होकर बस स्टेंड स्थित भगोरिया पांडाल में पहंुचे जहां पर आयोजित रंगारंग भगोरिया कार्यक्रम में उन्हौंने भाग लिया। इस दौरान सांसद अनिता चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष परवाल, भाजपा नेता मोंटू शाह, भाजपा मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा आदि ने उनके साथ सहभागिता की। मंत्री चौहान ने मंत्री विजयवर्गीय का साफा पहना कर स्वागत किया।
भगोरिया महोत्सव में सम्मिलित होकर आनंद का अनुभव हो रहा है। आलीराजपुर के लोगों के चेहरे का निखार उनके आत्मविश्वास को देखकर मन गदगद है। नगरीय विकास एवं आवास एवं संसदीय कार्य विभाग कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात आलीराजपुर में आयोजित भगोरिया महापर्व के दौरान कही । उन्होंने बताया कि वे पिछले 40 वर्षों से आलीराजपुर आ रहे है, आज लोगों के पक्के मकान है, घर घर तक जल पहुंच रहा है, आज जिले के कृषक साल में 3 बार की फसल उपजा रहे है । ये स्थिति पिछले 20 वर्षों में बदली है, सरकार के प्रयासों को धरातल तक लाने के लिए कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने सतत मेहनत की है। आज उस मेहनत का फल दिखता है कि पलायन पहले की तुलना में कम हुआ है, सम्पन्नता बढ़ी है और जनजातीय अंचल के नागरिकों के अंदर आत्मविश्वास का संचार हुआ है।
इस दौरान रतलाम जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय , जनप्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य इंदर सिंह चौहान , जयपाल खरत कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, इस दौरान पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत उपस्थित विशाल जनसमूह द्वारा किया गया। साथ ही जनजातीय परिधान में सुसज्जित नृत्य समूह ने उनका स्वागत विशेष भगोरिया नृत्य कर किया।करीब डेढ़ घंटे तक आलीराजपुर में रुकने के बाद विजयवर्गीय हेलिकाप्टर से वापस उड़ चले।
सिनेमा चौराहे पर कांग्रेस की रैली
इधर सिनेमा चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर मप्र आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश पटेल की ओर से भगोरिया की रंगारंग गैर का आयोजन किया गया। जिसमें उनकी पत्नि व जोबट विधायक सेना पटेल विशेष आकर्षक लाल लुगड़े की वेशभूषा में चांदी के गहनों से सजी धजी चश्मा लगाती हुई नजर आई।
जब कांग्रेस नेता महेश पटेल ने रैली में ढोल बजाया तो विधायक पटेल थिरकती हुई नजर आई। भगोरिए की गैर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम राठौर, पार्षद पुष्पराज पटेल भयू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इसके पूर्व छकतला के भगोरिए में कलेक्टर बेडेकर व एसपी राजेश व्यास ने ढोल बजाई व मांदल की थाप पर नृत्य किया। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय समूह के साथ बांसुरी एवं झालर भी बजाई। कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं एसपी व्यास ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, मेले में आए विक्रेताओं से बातचीत की।
आदिवासी समाज ने निकाली परंपरागत गैर
आदिवासी समाज के द्वारा प्रतिवर्षानुसार भोंगर्या हाट की गैर स्थानीय टंट्या भील गाता पर आदिम संस्कृति अनुरूप पूजापाठ एवं माल्यार्पण कर ढ़ोल,मांदल, ढोलकिये, कुण्डी एवं बांसुरी की धुन पर मूंछ पर ताव देकर कुराटी लगाते हुए थिरकते हुए निकाली। गैर टंट्या मामा चौराहे से होते हुई, राम देव मंदिरए झंडा चौक, पोस्ट ऑफिस,नीम चौक,बस स्टेण्ड होते हुए टंकी ग्राउंड पहुँचे। वहाँ पर ने ढोल . मांदल की थाप जमकर थिरके और एक दूसरे को भोंगर्या हाट की बधाई दी।
आदिवासी समाज की भोंगर्या हाट गैर का विभिन्न समाज जनों के द्वारा भी जगह जगह स्वागत कर बधाईयां दी गईं। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष मालसिंह तोमर जयस जिला अध्यक्ष अरविन्द कनेश,आकास जिलाध्यक्ष भंगुसिंह तोमर,आदिवासी छात्र संगठन जिलाध्यक्ष विजय कनेश,आदिवासी महिला मंडल की वेस्टी चोंगाड़, चांदपुर जयस के सक्रिय पदाधिकारी विक्रम सिंह बामनिया, देवा कनेश, नानपुर जयस से भीमसिंह बघेल, मुकाम सिंह बघेल, भाचरिया किकरीया, कमलेश चौहान, नानसिंह चौहान, संतेश किकरिया, बुचना बामनिया, रवि कनेश, कमलेश चौहान, मोनू चौहान, करण किकरीया, भंदू भिंडे, राकेश भयडिया, रमेश,भुरू बघेल, अंगत कनेश, समाज के वरिष्ठ जन सहित आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
भाबरा के भगोरिया में भील सेना सूप्रीमो शंकर बामनिया ने अपने समर्थको के साथ निकाली गैर
सोमवार को समीपस्थ भाबरा में भगोरिया हाट मे राजनीतिक दल ओर भील सेना संगठन ने शंकर बामनिया चतरसिह मण्डलोई रमेश बघेल के नेतृत्व मे ढोल मांदल डीजे की धुन पर रंगारंग गैर निकाली। स्थानीय बस स्टैंड से गैर निकली जो भगोरिया स्थल तक पहुंची जहा गैर का समापन किया गया । शंकर बामनिया ने हाट मे आए सभी आदिवासी समाज के लोगो को भगोरिया होली ओर रंग पंचमी की हार्दिक बधाई ओर शूभकामनाए दी। बामनिया ने कहा कि आदिवासी समाज का ये महापर्व हम सब मिलकर मनाए इस दोरान जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सारिंग बामनिया केनसिंह भूरिया , अंतरसिंह मावी सरपंच झीरण, पेमला गणावा सेजावाड़ा सरपंच, रायचंद मेहड़ा वीनत, राकेश चंगोड़, भगा भाई पानगुड़ा, पूर्व जनपद सदस्य महेंद्र मंडोड़ पुनियावाट, दिलीप भूरिया पुनियावाट, नवल भाई मेहड़ा वीनत, वीरेंद्र वसुनिया, धर्मेंद्र अजनार उदयगढ़ ब्लाक अध्यक्ष, पर्वत बामनिया भाबरा ब्लाक अध्यक्ष, सुरेश वसुनिया, शुक्ला चौहान भीम सिंह सोलंकी जनपद सदस्य विकेश सिंगाड़, वीनु खराड़ी,लीमसिह अवासिया, सुबला चंगोड़, अनिल बामनिया, प्रकाश सिंगाड़, शरद गणावा, देवल गणावा, दिनेश साजनपुर,सहित बडी संख्या मे आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।