आलीराजपुर नगर में बायपास निर्माण सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान

 आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात

मप्र के बजट में बायपास निर्माण के लिए 87 करोड़ का प्रावधान

वित्त विभाग की मंजूरी के बाद होंगे टेंडर

आशुतोष पंचोली

आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ

मो. 7909750355

भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। मंत्री चौहान ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में बताया कि बजट में बायपास निर्माण के लिए राशि का प्रावधान कर दिया गया है। इसके बाद नियमानुसार वित्त विभाग की मंजूरी मिलने की कार्रवाई होगी फिर बायपास निर्माण के लिए शासन स्तर से टेंडर लगेंगे। 



कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर को 87 करोड रूपये से बनने वाले बायपास की सौगात मिली है, जिसकी मांग नगर के लोगो के द्वारा कई वर्षाे से कि जा रही थी। बायपास स्वीकृत हो जाने के चलते नगर के आमजनो को ट्रेफिक अव्यवस्था से मुक्ती मिलेगी। उक्त जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान द्वारा दी गई। पत्रकार वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने कहा की लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त प्रधानमंत्री सडक योजना, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित कई विभागो में बजट में प्रावधान किए गए है। जिसका लाभ आलीराजपुर क्षैत्र की जनता को मिलेगा।

जिले के अनेक ग्रामीण क्षैत्रांे को मिली रोड की सौगात

पत्रकार वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने कहा की अलीराजपुर जिले के अनेक दुरस्थ ग्रामीण क्षैत्रो में विगत कई वर्षाे से रोड कि मांग कि जा रही थी, जिसके लिए उनके एवं सांसद श्रीमति अनिता चौहान के द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांगपत्र के माध्यम से मांग की गई थी, जिसे मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृती प्रदान कर दी गई है। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशोर शाह, वरिष्ठ भाजपा नेता दशरथ सिंह चंदेल, जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा, विधायक प्रतिनिधी गोविन्दा गुप्ता मौजुद थे।


इन कार्याे को मिली स्वीकृती -

 अलीराजपुर नगर से खडवा बडौदा मार्ग बायपास - 8637.60 लाख

 ग्राम राजावट आरी फलिसे से मेन रोड अलीराजपुर - 513.06 लाख

 ग्राम बखतगड से ग्राम उमरखड - 1593.64 लाख

 ग्राम कटवाड़ से जामली होते हुए ग्राम रोशीय तक - 764 लाख

 ग्राम कडवानिया से गुजरात सीमा तक मार्ग -1049 लाख

 बिछोली हाथापाई फलिया से ग्राम ककडवाल से ग्राम सिलोटा तक मार्ग - 1043 लाख

 ग्राम ककड़वाल से ग्राम बेजड़ा टापर फलिया तक - 1582 लाख

 वालपुर निचला फलिया से ग्राम बेहडवा होते हुए ग्राम कुकडीया तक - 621.42 लाख

 ग्राम थोड़सिंधी से ग्राम इरडू तक मार्ग - 1831 लाख

 ग्राम तीती से ग्राम खारकुआ होते हुए ग्राम भाणारावत से कोदली तक - 1543 लाख

 ग्राम बड़दला क्यारा फलिया से ग्राम डाबडी तक मार्ग - 1206 लाख

 ग्राम अंधारकांच पटेल फलिया से गुजरात सीमा तक - 795 लाख

 ग्राम चिलवट मथवाड़ से धनबयडी मार्ग - 850 लाख

 ग्राम फडतला से नेवागता होते हुए ग्राम थोड़सिंधी तक गार्ग - 1139 लाख

 ग्राम आम्बी से ग्राम रोशीय तक मार्ग - 638 लाख

 ग्राम बेसवानी से ग्राम धोरट तक मार्ग - 512 लाख

 ग्राम बरझर हायर सेकेण्डरी स्कूल से मोरी फलिया तक मार्ग - 524 लाख

 ग्राम बरझर वनेश्वर महादेव से महेन्द्रा मेन रोड़ तक - 277 लाख

 बड़गांव पंचायत भवन से बारिया फलिया तक मार्ग - 359 लाख

 रिंगोल मालमसुरी से खाण्डीवाव होते हुए भण्डारी फलिया तक मार्ग - 615 लाख

 ग्राम बोरकुंडीया मेन रोड से तालाब फलिया तक - 421 लाख

 छोटीपोल मेन रोड़ से ग्राम छोटा भावटा तक मार्ग - 574 लाख

 सेजावता मेन रोड़ से खेरिया फलिया तक मार्ग - 182 लाख

 ग्राम काकड़बारी मेन रोड़ से सिगाडिया व बामनिया फलिया तक - 256 लाख

 निचवास से ताडअम्बा फलिया - 1253.42 लाख

 बिजोरीया गुजरात सीमा से माफीदार फलिया - 471.62 लाख

 कालीबेल पाडा बिचडीया से डिंडवर फुलमाल रोड तक 1500 लाख

 सोरवा से दरवाडिया तक 1500 लाख

फोटोः  - पत्रकार वार्ता में उपस्थित मंत्री चौहान व अन्य।


Share on WhatsApp