आजाद क्लब जोबट ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब

सीनियर बालक छात्रावास जोबट रही उपविजेता,

कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान और सांसद अनीता चौहान की और से 21 हजार और 15 हजार का मिला नगद पुरस्कार व ट्रॉफी 

आशुतोष पंचोली 
आलीराजपुर न्यूज़। ब्यूरो चीफ 
मो.नं.7909750355

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर स्थानीय राजवाड़ा परिसर में भारतीय जनता पार्टी आलीराजपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। रात्रिकालीन इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन के शुभारंभ सत्र में आलीराजपुर विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोंटू शाह और मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी मंचासिन थे जिनके द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र का पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम में का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात सेमीफाइनल में पहुंची टीम के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल प्रारंभ कराया गया। खेलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसके तहत तीरंदाज़ी प्रतियोगिता भी की गई थी। जिसमे सटीक निशाना लगाने वाले प्रतिभागी को मौके पर ही नगद पुरस्कार देकर सम्मान किया गया।

उसी कड़ी में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन सत्र में कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविन्द बेडेकर, एसपी राजेश व्यास, महाराजा तुषार सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष मकू परवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत और भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद कापड़िया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। जिनका स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पमाला पहनाकर ओर गुलदस्ता भेंट कर किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ राजवाड़ा में उमड़ी। चार टीमों का सेमीफाइनल मैसे दो टीम आजाद क्लब जोबट और सीनियर बालक छात्रावास जोबट की टीम फाइनल में पहुंची। जिनका शानदार मुकाबला देखने को मिला। मुकाबले में आजाद क्लब जोबट ने सीनियर बालक छात्रावास जोबट को हराकर कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया वही सीनियर बालक छात्रावास जोबट उप विजेता रही।

इस दौरान राजवाड़ा परिसर में जमकर आतिशबाजी की गई। दोनों टीमों में उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में विजेता टीम को केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान की और रखा गया 21 हजार रूपये नगद और ट्रॉफी ओर उप विजेता टीम को 15 हजार रुपए नगद और ट्रॉफी मंचासिन अतिथियों द्वारा प्रसन्न प्रदान की गई। कार्यक्रम में जनजाति कार्य विभाग के खेल शिक्षकों द्वारा तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में दी गई सेवाओं के चलते मंच से उनका सम्मान किया गया। अतिथियों को मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी ने श्रीमद् भगवत  गीता देकर सम्मानित किया।



Share on WhatsApp