ईनामी फरार बदमाशों की धरपकड हेतु अभियान चालाया गया

 81 ईनामी फरार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफतार

आशुतोष पंचोली

आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ

मो.नं. 7909750355

जिले में पुलिस ने ईनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया। ईनामी धरपकड विशेष अभियान 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चला,  जिसमें इंदौर रेंज (ग्रामीण) एवं निमाड़ रेंज (खरगौन) के सभी जिलों में पुलिस टीमों ने सख्त कार्रवाई की। एसपी राजेश व्‍यास ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक  अनुराग के नेतृत्व में इंदौर जोन (ग्रामीण) में आलीराजपुर पुलिस के द्वारा ईनामी धरपकड अभियान के दौरान 16 फरारी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया,  जिन पर कुल 65 हजार रूपये का ईनाम घोषित था। साथ ही, 65 स्थाई वारंटियों को पकड़ा गया, जिन पर 90 हजार 500 रुपये की ईनामी राशि घोषित थी। इस तरह कुल 1 लाख 55 हजार 500 रुपये के ईनामी राशि वाले 81 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।  इस अभियान से पुलिस को पुराने लंबित मामलों के निपटारे में मदद मिलेगी और माननीय न्यायालय में ट्रायल तेजी से पूरे किए जा सकेंगे। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में वर्ष 2017 का 01 बलात्‍कार,  वर्ष 2022 में 1 हत्या  एवं वर्ष 2017 में 2 डकैती जैसे गंभीर अपराधों के आरोपियों सहित संपत्ति संबंधी अन्‍य अपराध एवं  धोखाधड़ी जैसे गंभीर मामलों के आरोपी शामिल हैं। एसपी राजेश व्‍यास ने बताया कि ईनामी धरपकड अभियान संपूर्ण जिले में सफलतापूर्वक चलाया गया है। उक्‍त अभियान मे अच्‍छी कार्यवाही करने वाली पुलिस टीमों के उत्‍साहवर्धन हेतु पृथक से पुरस्‍कृत करने की कार्यवाही की जा रही है। 


ऑपरेशन मुस्‍कान- आलीराजपुर पुलिस ने 10 गुमशुदा बच्‍चों को उनके परिवारों से मिलाया

आलीराजपुर न्यूज। जिले में पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों की तलाश कर उन्हें उनके परिजनों से मिलाने का अभियान सतत रूप से जारी है। इस अभियान के अंतर्गत फरवरी माह में अब तक 01 बालक एवं 09 बालिकाएं इस प्रकार कुल 10 गुमशुदा बच्चों को खोजकर उनके माता-पिता को सौंपा जा चुका है, जिससे कई परिवारों को राहत और खुशी मिली है। एसपी राजेश व्यास ने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन में अलीराजपुर पुलिस की पूरी कोशिश है कि गुमशुदा बच्चों को जल्द से जल्द खोजा जाए। इस दिशा में पुलिस बल द्वारा हरसंभव संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत विशेष प्रयास- आलीराजपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्‍कान को प्रभावी बनाने के लिए साइबर पुलिस की विशेष सहायता ली जा रही है। गुमशुदा बच्चों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए तकनीकी उपकरणों और डिजिटल ट्रैकिंग तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा, विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जो विभिन्न इलाकों में जाकर लापता बच्चों की पहचान करने, संभावित ठिकानों की निगरानी रखने और जल्द से जल्द उनकी बरामदगी सुनिश्चित करने का कार्य कर रही हैं। 


ऑपरेशन मुस्कान के तहत ऐसी रही पुलिस की कार्यप्रणाली

एसपी राजेश व्यास ने बताया कि विशेष जांच दल का गठन कर  पुलिस ने इस अभियान के लिए समर्पित पुलिस दलों का गठन किया है, जो लापता बच्चों की तलाश और उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। साइबर पुलिस की मदद से डिजिटल ट्रैकिंग कर बच्चों की लोकेशन ट्रेस करने, उनके संचार के माध्यमों को ट्रैक करने और अन्य डिजिटल तरीकों से सुराग जुटाने का कार्य किया जा रहा है। ग्राउंड टीमों की सक्रियता से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धार्मिक स्थलों और अन्य संभावित स्थानों पर पुलिस टीमों द्वारा लगातार निगरानी रखी गई। जनसहयोग एवं जागरूकता अभियान के तहत आम नागरिकों को जागरूक करने और उनसे सूचना साझा करने के लिए खाटला बैठक इत्‍यादि के प्रचार माध्यमों का उपयोग किया गया। पुलिस की अपील- एसपी व्यास के अनुसार पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि यदि उन्हें कोई लापता बच्चा संदिग्ध स्थिति में नजर आए या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी एक सूचना किसी परिवार को उसके बच्चे से मिलाने में मददगार साबित हो सकती है। सूचना देने के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7587616819, 7049100422 जारी किए है। एसपी व्यास ने बताया कि पुलिस यह आश्वासन देती है कि ऑपरेशन मुस्कान पूरी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ जारी रहेगा, ताकि हर गुमशुदा बच्चा जल्द से जल्द अपने परिवार के पास सुरक्षित लौट सके।


आजादनगर के महत्‍वपूर्ण स्‍थानों पर भी सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जायेंगे- एसपी राजेश व्यास

आलीराजपुर न्यूज। 

जिला मुख्यालय की तर्ज पर जिले के आजादनगर कस्बे के महत्‍वपूर्ण स्‍थानों पर भी सीसीटीव्‍ही कैमरे लगेंगे। एसपी राजेश व्यास ने बताया कि कस्‍बा आजादनगर मे कस्‍बा अलीराजपुर की तर्ज पर सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जानें के संबंध मे विस्‍तृत चर्चा एवं आम सहमति के लिए रविवार को नगर पालिका आजादनगर मे जन प्रतिनिधियों,  गणमान्‍य नागरिकों, पत्रकारगणों एवं पुलिस एवं राजस्‍व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे मुख्‍यरूप से भूतपूर्व जोबट विधायक माधौसिंह डावर,  नगर पालिका उपाध्‍यक्ष नारायण अरोडा,  सकल व्‍यापारी संघ अध्‍यक्ष  नितिन शाह, जामा मस्जिद के सदर मोहम्‍मद इशहाक, हुसैनी मस्जिद के सदर  फिरोज खॉन,  बोहरा समाज के प्रमुख  अली असगर एवं होजेफा असद तथा तहसीलदार  जितेन्‍द्र सिंह तौमर, नगर पालिका सीएमओ  सुशील ठाकुर एवं थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक संतोष सिसौदिया उपस्थित हुये।


बैठक में एसपी  राजेश व्‍यास ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्‍य नागरिकों का स्‍वागत किया।  बैठक के अगले चरण मे एसपी व्यास के द्वारा अलीराजपुर जिला मुख्यालय की तर्ज पर कस्‍बा आजादनगर में भी सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जानें की आवश्‍यकता के बारें मे विस्‍तृत रूप से बताया तथा सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जानें के संबंध में नगर के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्‍य नागरिकों एवं प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा से निश्चित ही बहुत कम समय मे सीसीटीव्‍ही कैमरे नगर मे लगाये जा सकते हैं। जिस पर बैठक मे उपस्थित सभी के द्वारा आम सहमति दी गई एवं जनप्रतिनिधि, राजस्‍व विभाग एवं नगर पालिका के आपसी समन्‍वय से एक कमेटी गठित की गई है, जो बहुत जल्‍द नगर मे सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जानें की आवश्‍यकता/स्‍थान, बजट एवं अन्‍य तकनीकी बिंदुआ का आकलन कर विस्‍तृत रिपोर्ट तैयार करेगी, जिस पर आगामी समय मे निर्णय लिया जाकर सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जानें की प्रक्रिया प्रांरभ की जावेगी।  एसपी व्‍यास ने बताया कि वर्तमान मे कस्‍बा आजादनगर के बढ़ते क्षेत्रफल, अपराध एवं कानून व्‍यवस्‍था के मदेदनजर सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाया जाना बहुत ही आवश्‍यक है, जिस संबंध में आज की बैठक मे सकारात्‍मक चर्चा हुई है, जो निश्चित ही भविष्‍य में आजादनगर के लिये लाभकारी होगी।


Share on WhatsApp