आलीराजपुर नगर में 27 पाइंट पर लगे 138 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

पुलिस सीसीटीवी सर्विलांस कंट्रोल रूम का हुआ उदघाटन

आशुतोष पंचोली 

आलीराजपुर न्यूज़। ब्यूरो चीफ 

जिला मुख्यालय आलीराजपुर अब पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आ चुका है।पुलिस विभाग ने जिला मुख्यालय के चिन्हित 27 प्वाइंटों पर कुल 138 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं जिसके कंट्रोल रूम का उद्घाटन आज कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान व जोबट विधायक सेना पटेल ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर, एसपी राजेश व्यास भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष परवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।


एसपी  राजेश व्‍यास ने बताया कि दिनांक 7 अक्टूबर 2024 को सीसीटीव्‍ही सर्विलांस योजना के तहत कस्‍बा आलीराजपुर मे चिन्हित स्‍थानों पर कैमरे लगाने के संबंध मे जन प्रतिनिधियों,  गणमान्‍य नागरिकों, पत्रकारगणों एवं पुलिस एवं राजस्‍व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई थी। बैठक में आम सहमती अनुसार कस्‍बा आलीराजपुर मे 27 चिन्हित स्‍थानों पर सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जानें का तकनीकी कार्य पूर्ण होकर सोमवार को सीसीटीव्‍ही सर्विलांस कंट्रोल रूम का उदघाटन कार्यक्रम आलीराजपुर पुलिस के द्वारा आयोजित किया गया। 


 कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कैबिनेट मंत्री चौहान ने कहा कि  मुख्‍यमंत्री महोदय, डॉ मोहन यादव के द्वारा संपूर्ण मध्‍यप्रदेश मे सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जा रहे है।जिसमे प्रथम चरण मे आलीराजपुर जिले का चयन होकर सीसीटीव्‍ही कैमरे कस्‍बा अलीराजपुर मे लगाये जानें का कार्य पूर्ण हुआ हैं। जिससे अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण होकर अंकुश लगेगा। 

विशिष्‍ट अतिथि  विधायक जोबट सेना पटेल ने कहा कि कस्‍बा आलीराजपुर मे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा मे सीसीटीव्‍ही कैमरों का महत्‍वपूर्ण योगदान रहेगा तथा अलीराजपुर पुलिस के द्वारा की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में सराहना की है। 

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष परवाल ने अपने सम्‍बोधन में मध्‍यप्रदेश शासन के द्वारा प्रथम चरण मे आलीराजपुर को सीसीटीव्‍ही की सौगात प्राप्‍त होनें पर आमजन को बधाई दी तथा पहले चरण में सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जानें की सराहना की है।    


कलेक्‍टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि मप्र शासन के द्वारा आलीराजपुर पुलिस को सीसीटीव्‍ही कैमरे की सौगात प्राप्‍त हुई है,  जिसका आज से तकनीकी रूप से कार्यप्रणाली प्रारम्‍भ हो चुकी है, जो आमजन एवं अलीराजपुर पुलिस के लिये बहुत उपयोगी होकर अपराधों के नियंत्रण मे कारगर सिद्ध होगा। 

पुलिस अधीक्षक राजेश व्‍यास के द्वारा सीसीटीव्‍ही सर्विलांस कण्‍टोल रूम के द्वारा किये जानें की तकनीकी कार्यप्रणाली से मुख्‍य अति‍थियों को अवगत कराते हुये बताया कि अलीराजपुर कस्‍बें में प्रस्‍तावित 27 चिन्हित स्‍थानों पर कुल 138 सीसीटीव्‍ही कैमरे लगाये जाकर कस्‍बें में निगरानी रखी जायेगी।

कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

Share on WhatsApp