सहयोग संस्था का दीपावली मिलन समारोह संपंन,
जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कलेक्टर व एसपी महोदय भी हुए शामिल,
गार्डन प्रभारी व कर्मचारी हुए सम्मानित
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
जिले में सक्रिय पर्यावरण संवर्द्धन के क्षेत्र में सक्रिय सहयोग संस्था को कार्य के लिए धन की कोई कमी नहीं दी जाएगीे। किसी भी समाजसेवी संस्था को चलाने में बहुत सारी कठिनाईयां आती है। सहयोग संस्था 23 सालों से नगर में चल रही है। यह हमारे नगर के लिए बहुत गर्व की बात है। पर्यावरण संवर्द्धन के क्षेत्र में संस्था ने जो काम किया है वैसा काम कोई नहीं कर सकता है। नगर मंें आज जो हरियाली व सहयोग गार्डन हरा भरा है वह सहयोग संस्था की मेहनत का परिणाम है। उक्त विचार प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने सोमवार शाम को स्थानीय सहयोग गार्डन में संस्था के दीपावली मिलन समारोह को मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष हजरीबाई खरत ने की। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, कलेक्टर डॉ बेडेकर व एसपी राजेश व्यास विशेष अतिथि थे।
विकास कार्याें को आगे बढ़ाएंगे
कैबिनेट मंत्री चौहान ने कहा कि पूरे जिले में पर्यावरण के क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है। जिले में हरियाली बढ़ रही है। सहयोग संस्था को जिला अस्पताल के सामने की रिक्त जमीन जब मैं पहली बार विधायक बना था उस समय अस्पताल प्रशासन से गार्डन बनाने के लिए रोगी कल्याण समिति के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर हमने सहयोग संस्था को दिलवाई थी। जब से लेकर अभी तक सहयोग गार्डन बहुत विकसित हो गया और संस्था के सदस्य व कर्मचारी इसे अच्छी तरह से रख रखाव कर रहे है। मंत्री चौहान ने आगे कहा कि नगर व जिले के विकास के जो काम चल रहे है उन्हें मैं आगे बढ़ाने में लगा हुआ है। मुझे चुनौतियां पसंद है। अगले एक साल में नगर के मध्य से निकलने वाले खंडवा बड़ौदा मार्ग का बायपास बनवाने का पूरा प्रयास कर रहा हूं। फतेह स्पोर्टस क्लब के राक्सा व पशु अस्पताल के सामने के कार्नर को उसे चौड़ा करेंगे।
चौहान ने कहा कि आने वाले समय में नगर में शानदार खेल स्टेडियम बनाएंगे। सहयोग संस्था व हम सब लोग मिलकर पर्यावरण के क्षेत्र में शहर के आसपास इंदौर की तर्ज पर राक गार्डन, ईडन गार्डन पर पौधारोपण करने की योजना बनाए। नगर में 7 करोड़ रुपए की लागत से नगर में 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। इसके अलावा 2200 करोड़ की नर्मदा लिंक परियोजना से नर्मदा का पानी लेकर आए। जब चौथी बार विधायक बना तो सोंडवा विकासखंड के 171 ग्रामों के लिए 1800 करोड़ की नर्मदा पानी योजना स्वीकृत करवाई। जिसका भूमि पूजन शीघ्र करेंगे। नगर को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। जिले के छकतला क्षेत्र में 61 उद्योग हिरा निर्माण के लिए लगेंगे। इसके लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। इससे क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
चौहान ने कहा कि आने वाले समय में उंडवा में राजा साहब की 30 एकड़ जमीन उद्योग के लिए लेने के लिए बातचीत चल रही है। जहां पर उद्योग लगाए जाएंगे। चौहान ने कहा कि आलीराजपुर की फिजा बिगाड़ने वाले लोग वाट्सएप पर कुछ भी लिख कर लोगों को आपस में भिड़ाने का काम कर कर रहे है। उस पर विचार करने की आवश्यकता है। चौहान ने कहा कि नगर का नाम अलीराजपुर के बजाए आलीराजपुर नाम से सरकारी रिकार्ड में कराने के लिए कार्रवाई कर दी है। कलेक्टर साहब ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
समारोह को कलेक्टर डा अभय अरविंद बेडेकर ने संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने की अपार संभावनाएं है यह ऐसा क्षेत्र है जिस ओर आम आदमी का ध्यान अक्सर कम ही जाता है ऐसे क्षेत्र में काम करने के लिए सहयोग संस्था का गठन हुआ यह नगर के लिए बड़ी उपलब्धि है। सहयोग संस्था के कार्यो को और अधिक विस्तारित करने के लिए जिला प्रशासन अपनी ओर से पूरी मदद करेगा। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने पीपल के पेड़ के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि विश्व का यह एकमात्र ऐसा पेड़ है जो हमेशा प्रकृति व संपूर्ण मानवता को अपनी ओर से हमेशा देता ही है। कलेक्टर बेडेकर ने कहा कि भारत देश में नदियों को मां क्यों कहा जाता है इसके पीछे गहरे अर्थ को हमें समझना होगा। नर्मदा और गंगा को मां कहा जाता है।
एसपी राजेश व्यास ने कहा कि लोग आपदा में अवसर ढूंढते है किंतु सहयोग संस्था का गठन आपदा में सेवा कार्यो के लिए हुआ यह अपने आप में एक अनुपम उदाहरण है। एसपी व्यास ने विश्व में पर्यावरण की स्थिती पर भी प्रकाश डाला व सहयोग संस्था को नेक कार्याे के लिए शुभकामनाएं दी। युवा नेता जयपाल खरत ने भी अपने संबोधन में सहयोग संस्था की गतिविधियांे की सराहना की। स्वागत भाषण संस्था के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष पंचोली ने देते हुए कहा कि साल 2001 में गुजरात के भूकंप में युवाओं की टीम का जाना व वहां पीड़ित मानवता के लिए काम कर लौटने के बाद सहयोग संस्था के गठन की प्रक्रिया व 23 सालों के कार्यकाल पर विस्तार से जानकारी दी। मंचासीन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, संस्था के पूर्व सचिव कपिल रावत ने भी संबोधित किया। संचालन अविनाश वाघेला ने किया। आभार संस्था अध्यक्ष राकेश चौहान ने माना व कहा कि सहयोग संस्था के सदस्यों ने जिस भावना व जिम्मेदारी से मुझे अध्यक्ष बनाकर मुझ पर विश्वास जताया उसके लिए मैं संस्था का आभारी हूं व सहयोग संस्था को कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा व लगन से काम करुंगा।
गार्डन प्रभारी व कर्मचारियों का किया सम्मान
समारोह के दौरान सहयोग गार्डन का हरा भरा रखने पर सहयोग गार्डन प्रभारी दीपक दीक्षित, कर्मचारी ढोकलसिंह व गार्डन कर्मचारियों को भोजन कराने वाले समाजसेवी सुदामाजी पंवार का मंचासीन अतिथियों ने पुष्पहार पहनाकर व प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। आरंभ में सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पहारों से संस्था सदस्यों ने किया। अतिथियों को संस्था की ओर से प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक बालकृष्ण गुप्ता, कैलाश कमेड़िया, सुरेश माहेश्वरी, उपाध्यक्ष राजीव शाह, अशोक सोनी, सचिव गोविंद जोशी, सह सचिव शिवा वाणी, कोषाध्यक्ष जिगेश कोठारी, सदस्य आशुतोष दुबे, रामू कमेड़िया, राजेंद्र कोठारी, पिंकेश राठौड़, शीतल सोनी, प्रकाश मालवी, कैलाश जोशी, महेश शुक्लाश् आदि उपस्थित थे। यह जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी कृष्णकांत बेड़िया ने दी। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, महिलाएं, जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी आदि शामिल हुए।