नर्मदा जयंती के अवसर पर मां नर्मदा को 525 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई

 ककराना में नर्मदा तट पर हुआ भव्य आयोजन 

आशुतोष पंचोली 

आलीराजपुर न्यूज़। ब्यूरो चीफ 

मां नर्मदा जयंती के  अवसर पर ग्राम ककराना स्थित नर्मदा नदी के पावन उत्तरी तट पर भव्य आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें मां नर्मदा को नावों के सहारे 525 मीटर की चुनरी ओढ़ाई गई। आयोजन में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर मां नर्मदा में स्नान कर श्रद्धा पूर्वक नमन किया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने ककराना स्थित मां नर्मदा मंदिर एवं घाट पर नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित पूजन अर्चना में भाग लिया। इस दौरान 525 मीटर लंबी चुनरी विधि विधान के साथ पूजन अर्चना कर नर्मदा मैया को समर्पित की गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कुल 8 नावों के सहारे मां नर्मदा को चुनरी समर्पित की गई। 


इस दौरान कलेक्‍टर डॉ बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री व्यास के साथ उपस्थित जनसमूह ने  विधि-विधान से मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर दीपदान किया ।  जनप्रतिनिधि के  रूप में पूर्व विधायक श्री मुकेश पटेल , भाजपा नेता श्री जयपाल खरत , श्री रितेश डावर , श्री ओम राठौड , अनुविभागीय अधिकारी श्री सीजी गोस्वामी सहित पुलिस दल एवं होने गार्ड के जवान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने दिव्यांग युवक से हाथ मिलाकर उससे विकलांग पेंशन की जानकारी ली साथ उसे शासन से प्राप्‍त हो रही अन्‍य योजना की जानकारी ली ।

Share on WhatsApp