जिले की शराब दुकान की लाटरी के द्वारा 23 फरवरी को होगा निष्पादन

 प्रशासन द्वारा निर्धारित तारिख में एक भी ठेकेदार ने नहीं किया नवीनीकरण के लिए आवेदन

इस साल के लिए 18 फीसद की वृद्धि, गए साल 40 फीसद माईनस में गई थी शराब दुकानें 

आशुतोष पंचोली

आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ

आबकारी नीति वर्ष 2024.25 के लिये जिले की 19 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के कुल 04 एकल समूहों का निष्पादन वर्ष 2023.24 के वार्षिक मूल्य में 18 प्रतिशत की वृद्धि कर नवीनीकरण के माध्यम से करने के लिए गत 12 फरवरी से 17 फरवरी तक प्रथमतः वर्तमान लाइसेंसियों से नवीनीकरण आवेदन पत्र आमंत्रित कर किये गये थे। किंतु इस अवधि में वर्तमान लाइसेंसियों द्वारा नवीनीकरण हेतु कोई आवेदन पत्र प्रस्तुत नहीं किये गये है। यह पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है कि शराब ठेकेदारों ने नवीनीकरण के लिए निर्धारित अवधि में आवेदन क्यों नहीं दिए। अब शासन लाटरी के माध्यम से दुकानों के नवीनीकरण का निष्पदान कैसे करेगा यह देखना गौरतलब होगा।  ज्ञात रहे कि गत वर्ष जिले की शराब दुकानों का ठेका 40 फीसद माईनस में गया था। जिसके चलते शराब ठेकेदार इसी रणनीति पर चल रहे है। नवीनीकरण से शेष रही मदिरा दुकानों, एकल समूहों का निष्पादन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाना है। निष्पादन कार्यक्रम निम्नानुसार है। मदिरा दुकानों के एकल समूहों पर लाॅटरी आवेदन पत्र क्रय संबंधित जिला कार्यालय से 19 फरवरी से 22 फरवरी तक सायंकाल 5.30 बजे तक किया जा सकेगा।  लाॅटरी आवेदन पत्र जमा करने के लिए निम्नानुसार समय निर्धारित किया गया है। सबंधित जिला कार्यालय से दिनांक 19 फरवरी  से  22 फरवरी शाम 6 बजे तक किया जा सकेगा। लॉटरी आवेदन पत्र पूर्ण होने तथा वांछित अभिलेख संलग्न करने पर ही जमा किये जायेंगे अपूर्ण लाॅटरी आवेदन पत्र जमा नहीं किये जायेंगे। लाॅटरी आवेदन पत्रों का जिला समिति द्वारा परीक्षण करने, खोलने एवं निराकरण 23 फरवरी 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्रवाई पूर्ण होने तक रहेगी। जिला आबकारी अधिकारी  बृजेन्द्र कोरी ने यह जानकारी दी। 


अचल संपत्ति की गाइड लाइन 2024.25 के लिये आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित

 कलेक्टर डाॅ अभय अरविन्द बेडेकर की अध्यक्षता में अचल संपत्ति की गाईड लाईन वर्ष 2024.25 के लिए जिला मूल्यांकन समिति, जिला.अलीराजपुर की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित की गई। इस बैठक में अचल संपत्ति की गाईड लाईन वर्ष 2024.25 के लिये जिले की तीन उप जिला मूल्यांकन समितियों क्रमशः अलीराजपुर, जोबट एवं भाबरा द्वारा प्रेषित प्रस्तावों पर विचार किया गया। समिति द्वारा सर्वसहमति से तय किया गया है कि केवल उन स्थानों पर गाईड लाईन दरों में वृद्धि की जावे जहां आवासीय, व्यावासायिक गतिविधियां बढ़ रही है। समिति द्वारा ऐसे स्थानों को भी चिन्हित किया गया जहां गाइडलाइन दरों से अधिक मूल्य पर रजिस्ट्रियां हो रही है। गाइड लाइन वर्ष 2024.25 को दिनांक 20 फरवरी 2024 से 27 फरवरी 2024 तक आम नागरिकों के अवलोकन हेतु जिला पंजीयक कार्यालय, कलेक्टोरेट परिसर अलीराजपुर एवं सभी उप पंजीयक कार्यालयों में उपलब्ध रहेगीं। कार्यालयीन समय में आम नागरिक गाइडलाइन दरों का अवलोकन करके सुझाव दे सकेगें। सुझावों पर विचारोपरांत गाइड लाइन वर्ष 2024.25 के प्रस्ताव केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड, भोपाल को प्रेषित किये जायेगें। आगामी गाइडलाइन 01 अप्रैल 2024 से प्रभावशील होगी।

कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई

 कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन से सीएम हेल्पलाइन से संबंधित समस्त प्रकार की शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर  अनुपमा चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व योगेंद्र मौर्य, वीरेंद्र सिंह बघेल, एसआर यादव, डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर  प्रियांशी भंवर, डिप्टी कलेक्टर  निधि मिश्रा समेत समस्त सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित थे।


प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सोलर अभियान के तहत आमजनों से आवेदन का आह्वान

 कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सोलर अभियान के तहत आमजनो को बिजली बिल से राहत देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आमजन को घर की छतों पर सोलर रूफ टाॅप पैनल लगाने को बढ़ावा दे रही है। इस योजना के तहत आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा सब्सिडी को अधिक बढा दिया गया है । जिससे मध्यम व निम्न वर्ग के घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगवाना आसान एवं  किफायती हो गया है।  केंद्र सरकार द्वारा एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर 30 हजार, दो किलो वाट पर 60 हजार एवं 3 से 10 किलोवाट तक सोलर पैनल लगाने पर 78 हजार रुपए सब्सिडी दी जाएगी । आवेदक बिजली के बिल पर छपी आईवीआरएस  ग्राहक आईडी दर्ज करके आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिए  लिंक के द्वारा आवेदन कर सकते है।



Share on WhatsApp