आरोप- तीन साथियों के साथ मिलकर सब इंस्पेक्टर को जबरन गाड़ी में बैठाया, मारपीट की, शासकीय काम में बाधा पहुंचाई
राजेश जयंत
अलीराजपुर न्यूज।
जिले की जोबट उप जेल का प्रहरी छुट्टी लेकर अपने घर इंदौर गया था। वहां उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी की। बाद में वे ज्ींत गाड़ी से घूमने निकले। बाणगंगा थाना क्षेत्र से गुजरने के दौरान वाहन चेकिंग कर रहे सब इंस्पेक्टर तेरेश्वर एक्का ने उनकी गाड़ी को रोका तो थार में सवार चारों दोस्तों ने मिलकर सब इंस्पेक्टर के साथ गाली गलौज की, उनका वायरलेस सेट छीन कर तोड़ दिया, जबरन गाड़ी में बैठा कर मारपीट की।
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ नजर आया कि नशे में धुत चार युवक जिसमें एक पुलिस कर्मी है, चेकिंग के दौरान गाड़ी रोके जाने पर वे सब इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी कर रहे हैं, उन्हें जोर जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर मारपीट रहे हैं। घटना बुधवार की है।
मामले में बाणगंगा पुलिस ने विकास डाबी और उसके मित्र रवि राठौड को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अपराध में शामिल अरविंद व विकास अभी फरार है। आरोपी विकास डाबी अलीराजपुर जिले की जोबट जेल में प्रहरी के पद पर पदस्थ है।
कान पकड़ माफी मांगते चले कि अब ऐसा नहीं करेंगे पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
बाणगंगा पुलिस ने इन आरोपियों की खातिरदारी में कोई कमी नहीं रखी है। जुलूस निकालने के दौरान विकास डाबी व रवि राठौड कान पड़कर बोलते चल रहे थे कि हमसे गलती हो गई, अब हम ऐसा नहीं करेंगे।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
आरोपियों पर अपराध क्रमांक 138 /24 में धारा 127(2), 121, 296, 115(2), 132, 3(5) के तहत केस किया है।
इसमें आरोपी रवि पिता प्रेमसिंह राठौड़ उम्र 25 साल निवासी 71/1 शिवकंठ नगर और विकास पिता रमेश डाबी उम्र 29 साल निवासी 470 दीवाल वाली गली शिवकांत नगर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर सात फरवरी तक का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है।
क्या कहते है जिम्मेदारः-
घटना बुधवार को उस वक्त हुई जब एसआई तेरेश्वर एक्का बाणगंगा थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रहे थे। संदिग्ध हालत में घूम रहे आरोपियों की कार को रोका तो आरोपियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को निशाना बनाया, वीडियो भी बनाएं। बाणगंगा पुलिस ने मामले में विकास डाबी और रवि राठौड को गिरफ्तार किया है, दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
-रामस्नेही मिश्रा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इंदौर
Share on WhatsApp