रामसिंह की चैकी व भोरदू में दो करोड़ रुपए लागत की पुलिया निर्माण की सौगात

जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चैहान ने किया भूमि पूजन

गुजा फलिया सुक्कड़ नदी भोरदू पुलिया निर्माण का भूमिपूजन हुआ
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
जिले की जोबट विधानसभा क्षेत्र के दो ग्रामों रामसिंह की चैकी व भोरदू में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चैहान ने सोमवार को करीब दो करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली दो पुलियाओं का भूमि पूजन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार  गुजा फलिया सुक्कड़ नदी भोरदू पुलिया निर्माण का भूमिपूजन जिला पंचायत अध्यक्ष  अनीता नागर सिंह  चौहान  की अध्यक्षता में किया गया ।


  इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष  अनिता चौहान ने आम जनों को उद्बोधन करते हुए कहा कि इस पुलिया का निर्माण आप लोगों को सुविधा और ग्राम के विकास के लिए किया जा रहा है।  इस पुलिया का निर्माण 83 लाख रूपये की लागत से किया जाएगा।  इस पुलिया से कई गांव से सम्पर्क करना आसान होगा । बच्चों को भी नदी पार करने में परेशानी नहीं होगा ।   चौहान  ने आग्रह किया की पुलिया के निर्माण की निगरानी भी आसपास के फलिया के नागरिक और सम्बन्धित अधिकारी समय समय पर करते रहे। उन्होंने बच्चों एवं बच्चियों की शिक्षा पर विशेष बल दिया। उन्होने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने छोटे छोटे बच्चों को स्कूल और आंगनवाडी भेजे स्कूल और आंगनवाड़ी में जाने से बच्चों का मानसिक विकास होगा। शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा चाहे अधिकारी बनना हो, व्यापार करना हो या कृषि करना हो शिक्षा हर क्षेत्र में मददगार साबित होती है। इस दौरान कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक  चौधरी, सांसद प्रतिनिधि आलीराजपुर विशाल रावत, जनप्रतिनिधि  इंदर सिंह  चौहान, जनप्रतिनिधि किशोर शाह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास माहेश्वरी विक्की आदि उपस्थित रहे  मंच का संचालन मांगीलाल रावत ने किया।

रामसिंह की चौकी में पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया
सोमवार को ही एक अन्य दूसरे कार्यक्रम में ग्राम रामसिंह की चैकी में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान द्वारा रामसिंह की चौकी पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया । उन्होने बताया कि इस पुलिया का निर्माण 97 लाख की लागत से किया जाएगा । इस दौरान उन्होंने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा कई प्रकार की योजना जनहित के लिए चलाई जा रही है। ग्राम की जिन बहनों को लाडली बहना योजना के तहत हर माह जो राशि प्राप्त हो रही उसका उपयोग बच्चों की शिक्षा व परिवार की आर्थिक स्थिति के सुधार के लिए किया जाए । उन्होने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो को संबोधित करते हुए किया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत हर ग्रामीण को लाभ लेना चाहिए ताकि स्वास्थ्य से संबंधित सभी परेशानियों के लिए शासन से सहायता प्राप्त कि जा सके ।

उन्होने उपस्थित सभी लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की समस्त योजना का अधिक से अधिक लाभ लेवे शासन की मंशा है की अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को भी शासन की योजना से जोड कर ग्रामीण व ग्राम का विकास किया जा सकें। रामसिंह की  चौकी   में उन्होंने शिक्षा के साथ साथ सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने के लिए जागरूक होने का आव्हान किया उन्होंने आयुष्मान कार्ड और बाकी सरकारी योजनाओं के लिए दस्तावेज तैयार करके रखने, शराब का पान कम करने और गाड़ियों को कम स्पीड से चलाने का आग्रह किया। इन्होंने बताया की हेलमेट जीवन रक्षा के लिए बहुत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्टॉप डेम के निर्माण से सिंचाई में आने वाली समस्या भी कम होगी और खेती.किसानी में मदद मिलेगी। इस दौरान कलेक्टर बेडेकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
Share on WhatsApp