खंडवा बड़ौदा मार्ग पर फाटा के समीप भूरघाटी में हुआ हादसा, फार्रच्युनर हुई चकनाचूर
चार अन्य मित्र भी हुए घायल, नगर में गम का माहौल
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
जिला मुख्यालय की नगरपालिका में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक सुनिल कापड़िया के युवा पुत्र ऋतिक कापड़िया (24) की बीती रात सड़क हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई। भीषण हादसे में चार अन्य युवा मित्र भी घायल हुए जिसमें एक को ज्यादा चोटे आई है। नगर में रात को ही इस घटना की जानकारी परिजनों व मित्रजनों को लगी। सभी दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुए किंतु तब तक 108 एंबूलेंस में घायलों को आलीराजपुर जिला अस्पताल के लिए लाया गया। सभी जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने ऋतिक को मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों के अनुसार ऋतिक को चेहरे व सिर में गंभीर घाव हो जाने से अत्यधिक मात्रा में खून बह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सुबह होते नगर में इस हादसे की खबर जंगल की आग की तरह फैली। मित्र जन परिचित व मिलने वाले सभी जिला अस्पताल पहुंचे। इस घटना से पूरे नगर में शोक व्याप्त हो गया। ऋतिक बेहद मिलनसार हंसमुख प्रवृत्ति का युवा था।
मिली जानकारी के अनुसार रात में ऋतिक पिता सुनिल कापड़िया, अनुराज पिता राजेंद्र गुड्डु, आनंद पिता जितेंद्र वाघेला, भावेश पिता पदम पंवार, व गोविंदा पिता पप्पू भाटी सभी निवासी आलीराजपुर सफेद रंग की फार्रच्युनर कार क्रमांक एमपी 09सीक्यू 0600 में रात को सवार होकर कुक्षी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान खंडवा बड़ौदा अंतरप्रांतीय मार्ग पर ग्राम फाटा के आगे भूर घाटी में हल्की चढ़ाई वाले मोड़ पर फार्रच्युनर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सड़क से दूर झाड़ियों में जा घुसी। मौके पर फार्रच्युनर की स्थिती देखकर ऐसा लग रहा है कि दुर्घटना के पहले फार्रच्युनर ने कई बार पलटी भी खाई। क्यों कि फार्रच्युनर लगभग पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसके पहिए जमीन में धंस गए। जिसने भी दुर्घटना ग्रस्त फार्रच्युनर को देखा व अचंभित रह गया। हादसे की भयावहता बयां कर रही है कि दुर्घटना के वक्त फार्रच्युनर की स्पीड बहुत होगी।युवा ऋतिक की मौत से परिजन बेहद सदमे में है। ऋतिक पटेल पब्लिक स्कूल का छात्र रह चुका है। नगर के जनप्रतिनिधियों वन मंत्री नागर सिंह चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश पटेल, पूर्व विधायक मुकेश पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष मकू परवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम सेठ राठौर, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों आदि ने इस हादसे पर दुख जताते हुए शोक व्यक्त किया है। स्थानीय विश्राम घाट मुक्तिधाम पर 10:00 बजे रितिक की अंत्येष्टि की गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।सभी जनप्रतिनिधियों, नागरिकों पत्रकार सभी समाजों के सामान्य जन ऋतिक की अंत्येष्टि में भी शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की।
Share on WhatsApp