रहस्यमय प्राणी दिखने से ग्रामीणों में फैला भय ! अधिकारी बोले करेंगे जांच

कवछा डूंगरीमाता क्षेत्र में ग्रामीणों को पदचिन्ह भी दिखे हैं

रात को सुना सुना हो रहा अंचल

प्रेम गुप्ता

कट्ठीवाड़ा। आलीराजपुर न्यूज़

क्षेत्र के कवछा ग्राम में ग्रामीणों को रहस्यमय प्राणी के दिखाई देने से वे दहशत में है।शाम होते ही अंचल सुना सुना होने लगता है। अधिकारियों ने इस संबंध में जांच करने की बात कही है। 

गत 28 अक्टूबर से कवछा क्षेत्र के ग्रामीणों को रात्रि में एक रहस्यमय प्राणी दिखाई दिया जिसका  चेहरा जानवर और शरीर इंसानों की तरह था। कवछा के पेट्रोलपंप क्षेत्र में इस विचित्र प्राणी की हलचल अनेक ग्रामीणों ने देखी। ग्रामीणों को देखते ही वह तेजी से गायब हो जाता है। 

डूंगरीमाता स्थित सेवादार को जब वह बड़ी चट्टान पर लेटा हुआ था उसे वह प्राणी दिखाई दिया। देखते ही वह तेजी से विलुप्त हो गया। हवेलिखेड़ा क्षेत्र में भी इस प्राणी के देखे जाने की सूचना है। 



पदचिन्ह देखिए सोशल मीडिया पर किए जा रहे शेयर

इस संबंध में ग्रामीणों को रहस्यमय प्राणी के पदचिन्ह मिले है जो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे है। नाम न बताने की शर्त पर अनेक ग्रामीणों ने बताया कि मनुष्य और जानवर की मिलीजुली आकृति वाला यह प्राणी उन्हें दिखाई दिया और उसे देखते ही उन्होंने वहां से भागना ही ठीक समझा। 

इस संबंध में तहसीलदार सविता राठी ने आलीराजपुर न्यूज़ को बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों के रहस्यमय प्राणी को देखने की घटनाओं के चलते उन्होंने वनविभाग को पत्र लिखकर जांच करने की बात कही है। वनपरिक्षेत्राधिकारी सतेंद्र सिंह ने भी मामले को दिखवाने की बात कही है।

Share on WhatsApp