आलीराजपुर के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश पटेल ने रैली में भीड़ जुटा कर दिखाया अपना दम

 यह टी शर्ट साड़ी की रैली नहीं ओरिजनल रैली है:- मुकेश पटेल

हजारों की भीड़ के साथ ढोल ढमाके के साथ निकाली रैली, टंकी मैदान पर हुई महती सभा 

गंधवानी विधायक उमंग सिंगार, कांग्रेस नेता महेश पटेल, जोबट प्रत्याशी सेना पटेल सहित मुकेश पटेल खुली जीप में निकले 

आशुतोष पंचोली

आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ 

जीत कर फिर से जीतने की ललक लिए हुए आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल दूसरी बार फिर चुनावी मैदान में है। इसी ललक के चलते उन्हौंने मंगलवार को कांग्रेस का व अपना मंगल करने के लिए ऐतिहासिक चुनावी रैली निकालकर यह जताने की कोशीश की है कि उनका जलवा अभी भी आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र में कायम है। अपने सधे हुए भाषण में मुकेश पटेल ने कहा कि यह टी शर्ट साड़ी की रैली नहीं ओरिजनल रैली है। जनता से सवाल पूछते हुए पटेल ने कहा कि गूंगे बहरे की रैली है कि नहीं.....। आगामी 17 तारिख को कौन गूंगा था कौन बहरा था यह बताएंगे कि नहीं बताएंगे। कुछ समय पूर्व भाजपा प्रत्याशी नागरसिंह चौहान ने एक सभा में विधायक मुकेश पटेल को गूंगा बहरा विधायक कह दिया था इसी बात को लेकर उन्हौंने अपने भाषण की शुरुआत इसी भावुक कर देने वाले सवाल से की। 

   रैली में अभिवादन स्वीकारते हुए कांग्रेस नेतागण।

करीब एक किमी लंबी रैली पटेल पब्लिक स्कूल से लेकर टंकी मैदान तक निकाली गई। रैली में ढोल मांदल की धुन पर नृत्य करती हुई हजारों कांग्रेस समर्थकों की भीड़ चल रही थी। रैली के अंत में खुली जीप में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश पटेल, कांग्रेस नेता महेश पटेल, पूर्व मंत्री उमंग सिंगार, जोबट कांग्रेस प्रत्याशी सेना पटेल आम जनता का अभिवादन स्वीकारते हुए चल रहे थे।  रैली में पटेल परिवार के बापू पटेल, दीलू पटेल, भयू पटेल बीच बीच में रैली की कमान संभालते हुए चल रहे थे। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी निकली। रैली का समापन टंकी मैदान पर हुआ जहां पर कांग्रेस नेता महेश पटेल ने भाजपा प्रत्याशी नागरसिंह चौहान का नाम लेकर उन पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश पटेल ने कहा कि यह गूंगे बहरे की रैली है जनता जबाव देना अच्छे से जानती है और आगामी 17 नवंबर को जनता कांग्रेस के पक्ष में रिकार्ड तोड़ मतदान करेगी। 


      रैली में शामिल कांग्रेस कार्यकर्तागण।

बाहरी प्रत्याशी कौन है जनता जानती है

कांग्रेस नेता महेश पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोमवार को जोबट में भाजपा प्रत्याशी नागरसिंह चौहान ने जोबट के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चूड़ी पहनने के लिए कहा था कि क्या जोबट में कांग्रेस के पास प्रत्याशी ही नहीं है इसका जवाब देते हुए पटेल ने कहा कि बाहरी कौन है स्वयं नागरसिंह चौहान जोबट विधानसभा के डोबलाझीरी के रहने वाले है और आलीराजपुर से चुनाव लड़ रहे है। पटेल ने नागरसिंह चौहान पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर जमकर व्यक्तिगत हमले करते हुए कहा कि अब तक मैं जानबूझकर चुप रहता था किंतु अब चुप नहीं रहूंगा। कौन गुंडागिर्दी करता है यह सबको मालूम है। रैली को पूर्व मंत्री उमंग सिंघार, जोबट प्रत्याशी सेना पटेल, विधानसभा आर्ब्जरवर विक्रांत चौहान, जोबट आर्ब्जरवर ज्योति खन्ना, जिला प्रभारी प्रभु राठौड़, सह प्रभारी मधु हिरोडकर, छोटाउदयपुर नपा अध्यक्ष संग्रामसिंह राठवा आदि नेताओं ने संबोधित किया। रैली का संचालन सानी मकरानी ने किया। 


  सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री उमंग सिंगार।

जनचर्चा में रही कांग्रेस की रैली

चार दिन पूर्व नगर में भाजपा की विशाल नामांकन रैली में भी हजारों की भीड़ उमडी थी इसी तर्ज पर मंगलवार को कांग्रेस की रैली में भी उतनी ही भीड़ उमड़ने से जनता के बीच कांग्रेस की रैली जनचर्चा के केंद्र में रही। नागरिकगण भाजपा व कांग्रेस दोनों की रैली का तुलनात्मक अंतर करते हुए नजर आए। बहरहाल भाजपा की रैली के बाद बना हुआ माहौल कांग्रेस की रैली के बाद अब बेहद रोमांचक व कड़े संघर्ष में नजर आ रहा है। इतना जरुर था कांग्रेस की रैली में शामिल लोगों में जोश व उत्साह ज्यादा ही नजर आ रहा था। अब आगामी 3 दिसंबर को ही जनता का जोश व उत्साह पता चलेगा जिस दिन मतगणना के बाद चुनाव परिणाम आएंगे।

      सभा में उमड़ी भीड़ जनचर्चा में रही।।


Share on WhatsApp