नाम निर्देशन जमा करने के अंतिम दिन तक आलीराजपुर में 8 तो जोबट में 12 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
नाम वापसी के दिन होगा पूरा परिदृश्य साफ
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
विधानसभा चुनाव 2023 में जिले की राजनीति में भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों में बगावत होती दिखाई दे रही है। आलीराजपुर विधानसभा में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी नागरसिंह चौहान घोषित हुए है। उनका बी फार्म भी सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मकू परवाल ने रिर्टनिंग आफिसर को जमा करवा दिया है। साथ ही जोबट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी विशाल रावत है उनका भी बी फार्म जमा हो चुका है। इसी प्रकार आलीराजपुर में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी मुकेश पटेल व जोबट से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी सेना महेश पटेल है।
आलीराजपुर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला के छोटे भाई सुरेंद्र ठकराला ने निर्दलिय प्रत्याशी बतौर नामांकन जमा करवाया है। कांग्रेस के बागी झमराला भाई ने भी फार्म भरा है।वहीं जोबट में दो बार के भाजपा से विधायक रहे माधोसिंह डाबर ने पार्टी से बगावत करते हुए व टिकट नहीं मिलने पर निर्दलिय प्रत्याशी के रुप में फार्म जमा करवाया है। इसी प्रकार जोबट से कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर सुरपाल अजनार ने भी निर्दलिया प्रत्याशी के रुप में चुनाव में ताल ठोंक दी है। हालांकि नाम वापसी 2 नवंबर तक कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। यदि दोनों विधानसभा क्षेत्र में निर्दलिय प्रत्याशी मैदान में टिके रहते है तो भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के प्रत्याशियों के समीकरण बिगड़ सकते है। नाम वापसी के दिन ही पूरा परिदृश्य साफ होगा।
विशाल रावत ने अंतिम दिन भरा नामांकन
जोबट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी विशाल रावत ने अंतिम दिन अपने असंख्य समर्थकों के साथ रैली निकालकर सोमवार को जोबट में अपना नामांकन जमा किया। उनकी रैली में बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्तागण शामिल हुए। जिनमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नागरसिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह, भदु भाई पचाया, मुकाम डाबर सहित कई भाजपा नेतागण थे। रैली के पूर्व एक विशाल सभा भी हुई जिसे भाजपा नेताओं ने संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं पर जमकर प्रहार किए। जोबट विधानसभा क्षेत्र से चार बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके व दो बार विधायक बने माधोसिंह डाबर ने बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी बतौर जो नामांकन भरा है वह पूरे क्षेत्र में जनचर्चा में है। उनके समर्थक कह रहे है कि दादा चुनाव लड़ेंगे लेकिन भाजपा के अंदरुनी सूत्र यह कह रहे है अंतिम दिन दादा नाम वापस ले लेगे अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।
अंतिम दिन दोनों विधानसभा में फार्म भरे गए
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 191 अलीराजपुर एवं 192 जोबट विधानसभा क्षेत्र के तहत नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय अलीराजपुर और जोबट में प्राप्त किये गए। सोमवार को नाम निर्देशन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि थी। रिटर्निंग आफिसर अलीराजपुर तपीस पांडे ने बताया विधानसभा क्षेत्र 191 अलीराजपुर के तहत 8 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन फार्म रिटर्निंग आफिसर कार्यालय अलीराजपुर में जमा हुए। इसमें मुकेश पटेल, नागरसिंह चौहान, नवल सिंह मंडलोई, अंतर सिंह पटेल, संजय मांझी, सुरेन्द्र ठकराला, हिरला चौहान एवं झमराला सस्तिया के नाम निर्देशन फार्म प्राप्त हुए है।
वहीं रिटर्निग आफिसर जोबट वीरेन्द्र सिंह ने बताया विधानसभा क्षेत्र 192 जोबट के तहत 12 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन फार्म रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय जोबट में जमा हुए। इसमें मोहनसिंह निगवाल, विशाल रावत, सेना पटेल, दिलीप सिंह भूरिया, चंद्रकांता, हजरी अजनार, सुरपाल अजनार, केशरसिंह, महेश पटेल, डॉ. अनुभूति चौहान, माधोसिंह डावर एवं रिंकू वाला डावर के नाम निर्देशन फार्म प्राप्त हुए। दोनों स्थानों पर कडे सुरक्षा प्रबंधों के बीच अलीराजपुर और जोबट रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये गए।
31 अक्टूबर 2023 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र 191 अलीराजपुर एवं विधानसभा क्षेत्र 192 जोबट हेतु प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की रिटर्निंग आफिसर कार्यालय अलीराजपुर और जोबट में संवीक्षा होगी। कडे सुरक्षा प्रबंधों के बीच उक्त संवीक्षा कार्य संपन्न होगा।
विधानसभा के नियुक्त सामान्य प्रेक्षक का आगमन हुआ
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र 191 अलीराजपुर हेतु सामान्य प्रेक्षक विकास गुप्ता आईएएस 2001 बैच को नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक विकास गुप्ता का अलीराजपुर आगमन हो चुका है। प्रेक्षक गुप्ता फारेस्ट रेस्ट हाउस अलीराजपुर के कक्ष क्रमांक 1 में निवासरत है। सामान्य प्रेक्षक गुप्ता से मिलने का समय शाम 5 से 6 बजे तक रहेगा। उनका मोबाइल नंबर 9302254068 है। उनके लाइजनिंग अधिकारी संतोष अलावा है। उनका संपर्क नंबर 9893674597 है।
इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र 192 जोबट हेतु सामान्य प्रेक्षक उमेश नारायण पांडे आईएएस 2010 बैच को नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक रमेश नरीन पांडे का अलीराजपुर आगमन हो चुका है। सामान्य प्रेक्षक पांडे फारेस्ट रेस्ट हाउस अलीराजपुर के कक्ष क्रमांक 2 में निवासरत है। जोबट विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पांडे से मिलने का समय शाम 5 से 6 बजे तक रहेगा। उनका मोबाइल नंबर 9302229316 है। उनके लाइजनिंग अधिकारी प्रताप सिंह डावर है। उनका संपर्क नंबर 9406603513 है।
Share on WhatsApp