रैली में ऐतिहासिक रिकार्ड तोड़ भीड़ उमड़ने से भाजपा खेमे में उत्साह का वातावरण
चौहान ने सांसद डामोर, जिला प्रभारी शैलेष दुबे व जिलाध्यक्ष परवाल के साथ जमा कराया नामांकन
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
जिले की आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नागरसिंह चौहान ने शुक्रवार को हजारों भाजपा समर्थकों के साथ ऐतिहासिक रिकार्ड तोड़ रैली निकालकर अपना जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन फार्म कलेक्टोरेट जाकर जमा कराया। इस दौरान उनके साथ सांसद गुमानसिंह डामोर, विधानसभा प्रभारी शैलेष दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष मकू परवाल, उनकी पत्नि व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान, भाजपा नेता भदु पचाया भाजपा नेता व अभिभाषक दशरथ चंदेल आदि साथ में थे।
क्या बाजीगर बनेंगे नागरसिंह चौहान
हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते है कुछ इसी तरह की कहानी क्या आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली है। भाजपा प्रत्याशी नागरसिंह चौहान इस बार बाजीगर बनने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ भरसक प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे है। साल 2018 का चुनाव करीब 22 हजार मतों से हारने के बाद एक भी दिन चैन से नहीं बैठने वाले नागरसिंह चौहान को भाजपा ने करीब ढाई माह पूर्व 17 अगस्त को जारी पहली चुनावी उम्मीदवारों की सूची में आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। इस समय का अच्छे तरिक से उन्हौनंे सदुपयोग किया और पूरी विधानसभा में एक एक मतदान केंद्र के कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित किया। साल 2018 में उनके प्रति जो नाराजगी थी उसे उन्हौंने दूर किया और रुठे हुओं को मना लिया। विधानसभा क्षेत्र में दो बार सीएम शिवराजसिंह चौहान की सभा करवाई। इसके साथ ही जन आर्शीवाद यात्रा के माध्यम से विधानसभा में अपने प्रति अच्छा माहौल तैयार करने में सफल रहे। जिसका नजीता यह रहा कि शुक्रवार को उनकी नामांकन रैली में करीब 20 हजार महिलाएं पुरुष युवा भाजपा समर्थक विशाल रैली के रुप में शामिल हुए जो कि अपने आप में एक रिकार्ड हैं।
एक सप्ताह से चल रही थी तैयारियां
मिली जानकारी के अनुसार पूरी विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी मतदान केंद्रों से भाजपा समर्थकों व कार्यकर्ताओं को नामांकन रैली में लाने के लिए करीब एक सप्ताह से ही तैयारियों जोर शोर से चल रही थी। हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने सफेद टी शर्ट पहने हुए थे जिस पर पीएम मोदी जी, सीएम शिवराजसिंह व स्वयं नागरसिंह चौहान का फोटो बना हुआ था। जिनका वितरण समयावधि में किया गया। ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण बाइक, जीप, पीकअप आदि वाहनों से आलीराजपुर पहंुचे थे। रैली में भाजपा नेता किशोर शाह, मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा, प्रमुख कार्यकर्ता संतोष थेपड़िया, आजमसिंह अवास्या, मेहताबसिंह राजावाट पप्पू जैन, गिरिराज मोदी, अंकित शाह, पार्षद राजू मोदी, राजू शाह, पूर्व नपाध्यक्ष रीतू डाबर, योगेंद्र सोलंकी, सनी गोस्वामी सहित ग्रामीण अंचल के प्रमुख कार्यकर्ता आदि शामिल हुए। रैली में शामिल होने के पूर्व नागरसिंह चौहान ने नगर के अनेक मंदिरों पर सपत्निक जाकर पूजा अर्चना की और भागवान से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके खास सिपहसालार मोंटू शाह भी उनके साथ में थे।
अब सभी को कांग्रेस की नामांकन रैली का इंतजार है
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश पटेल भी रविवार को नामांकन भरेंगे। अब यह देखना गौरतलब होगा कि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश पटेल अपनी नामांकन रैली में कितनी भीड़ जुटा पाते है इसका आम जनता को इंतजार है क्यों कि जनता भी अब चुनावी मोड में आ चुकी है।
Share on WhatsApp