नर्मदा लिंक योजना के दूसरे चरण में मथवाढ़ क्षेत्र को जोड़ेंगे, जिले के सुदूर पहाड़ी अंचल मथवाढ में सीएम की हुई सभा
भारी भीड़ उमड़ने से गदगद नजर आए सीएम व भाजपा प्रत्याशी
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
जिले के सुदूर पहाड़ी अंचल व सोंडवा विकासखंड के ग्राम मथवाढ में बुधवार को सीएम शिवराजसिंह चौहान पहंुचे और उन्हौंने भीड़ भरी चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटा विलंब से हेलिकाप्टर में पहंुचे सीएम शिवराजसिंह चौहान हेलिपेड से सीधे मथवाड़ से तीन किमी दूर पहाड़ी पर स्थित रानी काजल माता मंदिर पहंुचे जहां उन्हौंने विधि विधान से पूजा अर्चना कर आरती उतारी और सभा स्थल की ओर रवाना हो गए। ग्राम मथवाढ़ में उनका स्वागत सत्कार ग्राम सरपंच सहित भाजपा जनप्रतिनिधियों ने किया। रानी काजल माता पर संपंन पत्रकार वार्ता के दौरान सीएम ने जोबट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याषी के नाम की घोषणा पर कहा कि जल्द ही नाम की घोषणा भी हो जाएगी।
सभा को संबोधित करते हुए सीएम चौहान ने विनम्र अंदाज में कहा कि यहां की प्रसिद्ध रानी काजल माता से मैं प्रार्थना करता हूं कि मेरी जनता पर कृपा व आशीर्वाद की वर्षा करना ताकि सभी सुखी रह सके। जनता के पांव में कभी कांटा भी नहीं चुभ पाए। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नहीं आपका भैया आया हैं, मैं भैया हूं कि नहीं? और मामा भी आया है। मैं मुख्यमंत्री नहीं आपका सेवक हूं मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। मथवाढ़ के आसपास का गांव यह सब मेरा परिवार है। जिस प्रकार आप अपने घर में भाई बहन बेटा बेटी की चिंता करते है वैसे ही मैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जनता की चिंता की चाहे सड़कों का जाल बिछाया हो, पीने का पानी लाना हो पढ़ने के लिए स्कूल खोलना हो, आश्रम शाला छात्रावास बनाना हो, कपिल धारा के कंुए खोदना हो। नवाड़ के पट्टें देना हो बेटा बेटी स्कूल पढ़ने जाए तो साईकिल देना हो बच्चीयों को लेपटाप देना हो यह सब किया अपने परिवार के बहना भाईयों के लिए किया है। पहले से हम काफी आगे बढ़ गए है। नवाड़ के पट्टें सबसे पहले भाजपा सरकार ने दिए है कांग्रेस ने नहीं दिए है कभी। जिनके सालों से जमीन पर कब्जे है पैसा एक्ट लागू हो चुका है ग्राम सभा के प्रस्ताव के आधार पर सबकों नवाड़ के पट्टें दे दिए जाएंगे।
सीएम चौहान ने कहा कि आपकी भलाई के लिए काम करना है जिनके पट्टे रह गए है अब उन्हें दिए जाएंगे। उन्हौंने कहा कि हर गांव को हर फलिए को पक्की सड़क से जोड़ने की अब अगली योजना होगी। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है। हमने उंची नीची पहाड़ी से पाईप लाईन डालकर नर्मदा का पानी जिले के खेतों तक पहंुचाया है। यह क्षेत्र रह गया है अब दूसरे चरण में मथवाढ़ क्षेत्र को जोड़ेंगे। जब नर्मदा का पानी यहां आएगा तो आपकी जिंदगी ओर संवर जाएगी। फसले अच्छे ढंग से पैदा होगी तो आपकी जिंदगी और बेहतर हो जाएगी। पीएम आवास योजना में कई बहने रह गई हमने नई योजना बनाई है जिनके नाम पीएम आवास में नहीं जुड़े है उनके लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना बनाकर उनके पक्के मकान बनाएंगे। जिन फलियों में बिजली रह गई है वहां पर बिजली भी पहंुचाएंगे।
कांग्रेस ने योजनाएं कर दी थी बंद
सीएम शिव राजसिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार कुछ दिन के लिए आई थी। कमलनाथ की कांग्रेस सरकार के समय भाजपा सरकार की सभी लोकप्रिय योजनाएं बंद दी गई थी और जमकर भ्रष्टाचार किया गया था। सीएम चौहान ने लाड़ली बहना योजना का बखान करते हुए कहा कि बहनों को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। आप लोगों के खातें में 1250 रुपए की राषि बढ़ाकर धीरे धीरे 3000 रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी। मामा की सरकार के पास रुपए पैसे की कोई कमी नहीं है। सीएम ने आलीराजपुर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याषी नागरसिंह चौहान को विजयी बनाने का अनुरोध उपस्थित जनता से किया। इसके पूर्व भाजपा प्रत्याषी नागरसिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि मथवाढ़ क्षेत्र के कई लोगों को अभी तक नवाड़ के पट्टें नहीं मिले है उन्हें इसके पट्टें दिए जाए साथ ही छकतला क्षेत्र में हिरे तराषने का काम करने वाले छोटे छोटे उद्योग लगे हुए जो कि निजी भवनों में लगाए गए है छकतला क्षेत्र में उद्योग धंधों के लिए जमीन की मांग नागरसिंह चौहान ने रखी। चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ जिले की जनता को मिला है जनता भाजपा का साथ देगी। संचालन भाजपा नेता किषोर शाह ने किया। आभार भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष परवाल मकू ने किया। कार्यक्रम में सांसद गुमानसिंह डामोर, जोबट विधायक प्रतिनिधि विषाल रावत, मुकामसिंह डावर, भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकेश तंवर, पूर्व नपा अध्यक्ष रीतेष डाबर, भाजपा मीडिया प्रभारी हितेंद्र षर्मा, भाजपा वालपुर मंडल अध्यक्ष जयपालसिंह खरत, भाजपा नेता मांगीलाल मल्ला, सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्तागण मंचासीन थे। अंत में सीएम ने सभी को हाथ उंचे करवा कर क्षेत्र से भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प दिलवाया।
मप्र मैं भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी
पत्रकारों से मुखातिब हुए सीएम शिवराजसिंह चौहान ने रानी काजल माता मंदिर प्रांगण में कहा कि आज मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि रानी काजल माताजी के दर्षन करने आया हूं उन्हीं की कृपा से आया हूं उनके चरणों में यह प्रार्थना है कि जनता पर ऐसी कृपा करे कि इस क्षेत्र के रहने वाले भाई बहन कठिनाईयों में जीवन यापन करते हैं। पहले भी यहां पर कई विकास कार्य किए है आगे भी यह संकल्प है कि इस क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी की आवष्यकता हो, चाहे 132 केवी का सब स्टेषन बनना हो वह सब काम करने का हमने पहले भी प्रयास किया है आगे भी करेंगे। निरंतर विकास की यात्रा जारी रहेगी। भाजपा प्रत्याषी नागरसिंह चौहान की तारिफ करते हुए सीएम ने कहा कि नागरसिंह चौहान हमारे मित्र बेहद कर्मठ व सेवा भावी करने वाले है भाजपा ने उनको आलीराजपुर से टिकट दिया है उन पर भी रानी काजल माता की कृपा होगी। मैं तो माता रानी के दर्षन कर अत्यंत प्रसन्न हूं मुझे पूरा विष्वास है कि मप्र मैं भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
भाजपा में शामिल लोगों का किया स्वागत
मंच पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ग्रामीण कार्यकर्ताओं नरसिंह पटेल कालीबेल, कालू भाई तिती, ग्राम केल्दी की माल के सगाभाई पटेल, देवला भाई, सुखराम भाई, अकलघरा के सुरंग भाई अवास्या व नटवर भाई, मथवाढ़ के दिलीप पटेल, कालीबेल के नरसिंह पटेल, रीमकी भाई व रजन बामनिया और दूधवी के भाईसिंह पटेल का सीएम ने भाजपा का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। सभा में उमड़ी भारी भीड़ से सभी भाजपा नेताओं के चेहरे खिले खिले नजर आए।
Share on WhatsApp