आगामी त्यौहार को लेकर तहसीलदार व थाना प्रभारी द्वारा शांति समिति की बैठक ली*

नगर के गणमान्य लोगो द्वारा नगर की समस्या बताई जिस पर तहसीलदार महोदय द्वारा जल्द से जल्द समस्या के निवारण हेतु आश्वाशन दिया’ 

आम्बुआ से गोविंदा माहेश्वरी की रिपोर्ट।

 आगामी त्यौहार को लेकर शान्ति समिती आंबूआ की बैठक नायब तहसीलदार ;कार्यपालिक मजिस्ट्रेटद्ध श्री हर्षल बेहरानी व थाना प्रभारी श्री दिलीप चंदेल द्वारा ली गईए जिसमे आपके द्वारा शान्ति व सौहार्द के साथ त्योहारों को मनाने को लेकर कहाए साथ ही साथ शासन की योजना अंकुर अभियान में  एक पोधा लगाने को लेकर भी लोगो से निवेदन किया जिस पर समस्त ग्राम वासी द्वारा एक पोधा लगाना व उसकी देख रेख करने को कहा कि श्रीमान द्वारा नगर की समस्या पूछने पर नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री महेंद्र गुप्ता द्वारा तीन समस्या बताई गई ।


1ण्  मगंलवार हाट बाजार के दिन ट्रेफिक व्यवस्था होना चाहिए जिससे आने जाने वालो को परेशानी न आए।


2ण् प्रतिदिन स्कूल के समय पर कुछ बाइक वाले अनियंत्रित तेज गति से बाइक घुमाते है उन पर सख्त कार्यवाही की जावे।


3ण् आम्बुआ नगर के मध्य ईट भट्टे का रात्रि समय तक चलना बताया जिसकी तेज आवाज के कारण काफी परेशानी आती है ।


साथ ही साथ पत्रकार गोविंदा माहेश्वरी द्वारा नगर में केबल बदल कर आश्रम चौराहा से आवास तक स्टेट लाइट सम्पूर्ण रूप से चालू करवाने को कहा।

इन सभी समस्याओं पर 

श्रीमान द्वारा जल्द से जल्द संबंधित अधिकारी से बात कर समस्या निवारण का आश्वाशन दिया।

Share on WhatsApp