नगर में त्योहारों को शांति और सद्भाव मनाए नागरिक
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज़। ब्यूरो चीफ
जिला मुख्यालय पर शनिवार शाम 6:00 बजे करीब पुलिस कंट्रोल रुम से एसपी मनोज सिंह के नेतृत्व में लेक मार्च निकाला गया फ्लेग मार्च पुलिस कंट्रोल रुम से आरंभ होकर रामदेव मंदिर चौराहा, झंडा चौक, एम जी रोड़ होते हुए बस स्टैंड पहुंचा।।
फ्लेग मार्च में एसपी सिंह सर के अलावा श्रद्धा सोनकर टीआई शिवराम तारोले,प्रधान आरक्षक व बड़ी संख्या में महिला पुलिस व पुलिस जवान साथ में थे। उक्त फ्लैग मार्च नगर में आगामी दिनों में आने वाले रक्षाबंधन, मोहर्रम, जन्माष्टमी आदि पर्व को देखते हुए निकाला गया। पुलिस ने नागरिकों से शांति व सद्भाव से त्यौहार मनाने की अपील की गई है।
Share on WhatsApp