सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहनकर शामिल हो नागरिक जन
अलीराजपुर न्यूज़ |
नवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में दिनांक 24 एवं 25 अक्टूबर 2020 शनिवार व रविवार को मां मनकामनेश्वरी माताजी मंदिर बोरखड़(आलीराजपुर) समिति के तत्वावधान में पटेल पब्लिक स्कूल मैदान स्थित गरबा पंडाल में रात्रि 8 बजे सोश्यल डिस्टेनसिंग के साथ दो दिवसीय भव्य महाआरती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इस मौके पर बड़ौदा(गुजरात) की प्रसिद्ध डांडिया टीम द्वारा मनमोहक महाआरती की प्रस्तुति दी जाएगी।कार्यक्रम में कोविड-19 अंतर्गत शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पूर्णतः पालन किया जाएगा। कार्यक्रम में नगरवासियों व जनता व समाजजन सादर आमंत्रित है।
या निवेदन मनकामनेश्वर माता मंदिर भक्त मंडल समिति के महेश पटेल,सेना पटेल व मुकेश पटेल एवं मां मनकामनेश्वरी माताजी मंदिर समिति बोरखड़(आलीराजपुर) ने की है
Share on WhatsApp