नगर पालिका द्वारा पुराने दशहरा मैदान पर मात्र 10 फीट के रावण के पुतले का होगा दहन

शासन की गाइड लाइन के अनुसार मात्र 50 लोगों की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंस के साथ जलाया जाएगा रावण का पुतला

आशुतोष पंचोली

अलीराजपुर न्यूज़। ब्यूरो चीफ

नगर पालिका की ओर से प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार दशहरा पर्व तो मनाया जाएगा किंतु इस बार कोरोना की वजह से शासन की गाइड लाइन के अनुसार मात्र 50 लोगों की उपस्थिति में उमराली रोड स्थित पुराने दशहरे मैदान पर मात्र 10 फुट के रावण के पुतले का दहन सोमवार 26 अक्टूबर शाम को 6:30 बजे होगा। नपा अध्यक्ष सेना पटेल ने बताया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार नगर पालिका द्वारा दशहरे पर्व का आयोजन परंपरा अनुसार किया जाएगा। जिसके लिए नगर पालिका की ओर से मात्र 10 फीट के रावण के पुतले का दहन होगा। मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग द्वारा नवरात्रि व दशहरा पर्व के लिए जो गाइडलाइन व दिशा निर्देश दिए गए हैं।उसका पालन दशहरा पर्व में पूरी तरह से किया जाएगा! नपा अध्यक्ष सेना पटेल ने सभी नगर वासियों से अपील की है कि कोरोनावायरस काल की वजह से इस बार दशहरा पर्व पर रावण पुतला दहन देखने के लिए नागरिक गण भीड़ लेकर नहीं आवे। इस बार औपचारिक तौर पर दशहरा पर्व परंपरा निर्वहन के लिए मनाया जा रहा है जिसका पालन सभी नगर वासी करें।

अपने घर मोहल्ले में मनाए दशहरा

नप अध्यक्ष सेना पटेल ने सभी नगर वासियों से अपील की है कि दशहरा पर्व अपने घर वह मोहल्ले में ही मनाएं और पर्व की परंपराओं का पालन करें क्योंकि कोरोना की वजह से शासन की गाइड लाइन दशहरा पर्व के लिए जारी की गई है इसलिए दशहरा मैदान रावण दहन स्थल पर कोई भी नागरिक नहीं पहुंचे
Share on WhatsApp