लंबे समय से लो वोल्टेज कि समस्या झेल रहे कॉलोनी वासी
कॉलोनाइजर और विद्युत मंडल के तालमेल न बैठने कि सजा रहवासियों को भुगतना पड़ रही है।
जोबट से हर्षित शर्मा की रिपोर्ट
किसी भी कॉलोनी बसाने के लिए कॉलोनाइजर को पहले खुद का पंजीयन कराना होता है इसके बाद कॉलोनी का नक्शा पास कराता है फिर पंजीयन नक्शा लगाकर अनुमति लेता है कॉलोनी में कॉलोनाइजर को सड़क, बिजली, पानी, स्टेट लाइट, सीवेज ,ड्रेनेज सिस्टम सहित सुरक्षा के इंतजाम करना होते हैं इन सभी की पूर्ति होने के बाद कॉलोनाइजर को अनुमति मिलती है जिसे बोलचाल की भाषा में वैध कॉलोनी कहा जाता है। लेकिन जोबट के मंडी रोड स्थित रामकृष्ण कॉलोनी में उल्टा नजारा देखने को मिल रहा है। यहां पर कॉलोनी तो लगभग पूरी बस गई है लेकिन बिजली स्टेट लाइट आदि के इंतजाम अभी तक भी पूरे होते नजर नहीं आ रहे है।
जोबट के मंडी रोड स्थित रामकृष्ण नगर मैं कॉलोनाइजर और विद्युत मंडल के अधिकारियों-कर्मचारियों के तालमेल न बैठने के कारण कॉलोनी के रहवासियों को लो वोल्टेज कि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मामला यह है कि रामकृष्ण नगर जोबट के मंडी रोड में स्थित है। इस कॉलोनी में कई सालों से लो वोल्टेज की बड़ी समस्या आ रही। जिसको लेकर रहवासियों द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत भी कराया गया था।
जिसको दृष्टिगत रखते हुए विद्युत मंडल जोबट के अधिकारी राजाराम सोलंकी ने इस कॉलोनी में कुछ माह पूर्व विद्युत मंडल जोबट के द्वारा विद्युत डीपी (ट्रांसफार्मर) लगाकर लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा था लेकिन रामकृष्ण नगर कॉलोनी के मालिक नरू देशला के द्वारा उक्त स्थान पर डीपी नहीं लगाने की आपत्ति ली गई जब से लेकर आज तक विद्युत मंडल जोबट के द्वारा उक्त कार्य को रोक दिया गया है जिसका खामियाजा रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है।अब देखना यह है कि ट्रांसफार्मर शो पीस में रहेगा या इसी जगह से लाइन शिफ्टिंग करके विद्युत सप्लाई इस कॉलोनी मैं की जाएगी या ट्रांसफार्मर का स्थान परिवर्तन किया जाएगा खैर जो भी हो जल्द से जल्द कॉलोनाइजर और विद्युत मंडल के अधिकारी इसका कोई रास्ता निकालें ताकि कॉलोनी वासियों को समस्याओं से निजात मिल सकें।
क्या आ रही है रहवासियों को समस्या
एक तरफ उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं तो दूसरी तरफ लो-वोल्टेज मैं लोगों की परेशानी को और गहरा कर रखा है।आलम यह है कि लो वोल्टेज के कारण एसी व कूलर तो छोड़िए सीलिंग फैन भी लोगों को धोखा दे रहे हैं। रामकृष्ण नगर कॉलोनी के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से बिजली आते हुवे भी उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ट्यूबवेल की मोटर अच्छे से नहीं चल पाती है जिसके कारण रहवासियों को पानी की समस्या भी रहती है।लो वोल्टेज के कारण इनवर्टर भी सही से चार्ज नहीं हो पा रहे हैं और शाम होते ही वे लोगों को धोखा दे रहे हैं इससे अब लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित होने लगी है।अब क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
कालोनीवासियों कि लो वोल्टेज कि समस्या को देखते हुवे डीपी लगाई गई थी लेकिन वर्तमान में जहां डीपी लगी है वहां आपत्ति लगाई गई है जिसकी वजह से उसको वहां से हटाकर अन्यत्र जगह जल्द से जल्द लेगा देगें ताकि लो वोल्टेज कि समस्या से रहवासियों को निजात मिल सकें।
-राजाराम सोलंकी
कनिष्ठ यंत्री
विधुत मंडल जोबट
वर्तमान में जहां डीपी लगाई गई है उसको वहां से हटाकर अन्य जगह कहीं भी लगा ले मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वर्तमान में जहां लगाई गई है। वहां मैं भवन बनाने वाला हूं अगर वहां डीपी लगती है तो हमेशा खतरे का डर बना रहेगा अभी जहां डीपी लगी है उससे 15-20 फिट दुर जगह है।वहां लगा ले जिससे किसी को भी तकलीफ नहीं आएगी ओर डीपी लगने से वोल्टेज की समस्या खत्म हो जायेगी
-नरू भाई देशला
कालोनाईजर (रामकृष्ण नगर जोबट)
मुझे अभी जानकारी मिली है मैं दिखवाता हूं आखिर क्या समस्या आ रही है।जिसका जल्द से जल्द निराकरण कर दिया जाएगा ताकि रहवासियों को लो वोल्टेज कि समस्या खत्म हो
-श्यामवीर सिंह नरवरिया
एसडीएम जोबट
Share on WhatsApp