मेहगाव विधानसभा उप चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ा

भिडं से सुजीत कुशवाह की रिपोर्ट 

भिडं जिले की दोनो ही विधान सभा सीटो पर उप चुनाव मै अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने हर बूथ पर अपने कार्य कर्ता को  कार्य विभाजन कर अपनी जिम्मेदारी सौंप दी और हर बूथ से बढ़त को निश्चित करने के लिए बार बार मानिटरिंग कराई जा रही है और निर्देश दिए जा रहे है |


पूरी तरह से चाक चौबंद रहे इसी तारतम्य में सोनी मण्डल के मानहड सेक्टर की 8 पोलिंग बूथ पर सम्मेलन आयोजित किया गया  सोधा,मानपुरा, चंद पूरा ,जेत पूरा, पनउआ,आदि पोलिंग बूथों पर सम्मेलन किया जिसमें वक्ता के रूप में सोनी मण्डल प्रभारी श्री दिलीप सिंह कुशवाह जी ,मंडल अध्यक्ष जेल सिंह नरवरिया जी,सेक्टर  सह प्रभारी नृत्य गोपाल शर्मा जी सहित सभी पोलिंग बूथ के अध्यक्ष एव बूथ समिति के सदस्य मौजूद रहे |

Share on WhatsApp