अलीराजपुर जिले में "पारीक दादा" के नाम से विख्यात रहे ,
पूर्व रिटायर्ड थानेदार, मुस्लिम उर्स कमेटी के अध्यक्ष, ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ पारीक दादा के निधन से शोक की लहर |
जोबट से हर्षित शर्मा की रिपोर्ट
जोबट नगर ओर पूरे अलीराजपुर जिले में "दादा" के नाम से विख्यात रहे पूर्व रिटायर्ड थानेदार, ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक, व जोबट मुस्लिम उर्स कमेटी के अध्यक्ष मणिशंकर जी पारीक "दादा" का मंगलवार सुबह दुखद निधन हो गया है |
दादा की कार्यशैली ऐसे थी की चाहे वह ब्राह्मण समाज, मुस्लिम समाज या पुलिस विभाग का हो हर कोई दादा को देखकर या उनसे बात करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता था। पुलिस विभाग के कई छोटे बड़े अधिकारी दादा के संपर्क में रहते थे।ऐसे पूज्य मणिशंकर दादा का मंगलवार सुबह 7:00 बजे दुखद निधन हो गया है। मणिशंकर दादा के दुखद निधन से जोबट सहित पूरे जिले व आसपास में शोक की लहर छा गई है। दादा ने कई सालों तक पुलिस विभाग में पदस्थ रहते हुए कई जिलों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी है। कई थानों के थाना प्रभारी भी रहे।
मणिशंकर दादा के निधन की खबर मिलने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी पांडे जी, एडिशनल एसपी अमृत लाल मीणा अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव टीआई जनक सिंह रावत (जावरा) आदि पुलिस विभाग के अधिकारियों ने फोन पर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की पुलिस विभाग में मणिशंकर पारीक "दादा" एक ऐसी शख्सियत थे जो पारीक दादा का नाम सुनते ही अच्छे- अच्छे बलम कांप उठते थे।ओर उनके हाथ सीधे कानों तक पहुंच जाते थे। पुलिस विभाग से रिटायर होने के बाद दादा ने सामाजिक क्षेत्रों में ओर समाज निर्माण व लोकहित में अपने जीवन का अधिकांश समय दान कर समाजसेवा मे योगदान देना शुरू कर दिया था। दादा ने ब्राह्मण समाज के लिए कई अनुकूल काम किए जिसकी आज भी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। दादा ने न्यायालय से जुड़े रहकर विधिक सहायता शिविर आदि में भी अपना अमूल्य योगदान दिया
मणिशंकर दादा जोबट मुस्लिम उर्स कमेटी के 28 सालों से अध्यक्ष पद पर आसीन रहकर हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देते थे।
मणिशंकर दादा संतोष, विनोद , मनोज पारीक के पिताजी ओर मीन्टू, रमाशंकर (लल्ला) व अक्षित के दादाजी व गोपाल, कमल (पत्रकार), प्रवीण के काका जी थे।
अंतिम यात्रा में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मीकांत जोशी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हीरालाल शर्मा, जोबट टीआई कैलाश चौहान, आम्बुआ थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह खरतिया, खंड शिक्षा अधिकारी तोमर साहब , शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबा भैया, मुस्लिम समाज के रियाज मामू अबुजी (दादा), गायत्री शक्तिपीठ जोबट से आशीष सोनी, कांग्रेस जिला प्रवक्ता सुनील खेड़े पत्रकार आकाश उपाध्याय राजेश डुडवे सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक और पुलिस विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित थे।