राजवाड़ा के 1008 श्री श्री सिद्धेश्वर हनुमान जी का 108 चोला श्रृंगार उत्सव संपन्न

सोशल डिस्टेंस के साथ मनाया गया उत्सव

आशुतोष पंचोली
अलीराजपुर न्यूज़। ब्यूरो चीफ

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बजरंग भक्त मंडल के तत्वाधान में 108 सामूहिक चोले श्रृंगार का आयोजन अधिक मास के महिने में  शनिवार को नगर के मध्य स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदीर राजवाडा में हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को बजरंग भक्त मंडल की ओर सेे मास्क भी वितरण किए गए। साथ ही भक्त मंडल के सदस्यों ने बिना मास्क के किसी को भी मंदिर में प्रवेश नही देने की शपथ भी ली।  

पुजारी विठ्ठलप्रसाद शर्मा ने बताया कि प्रात 9 बजे से मंदिर में बजरंग बाबा की प्रतिमा पर 108 सामूहिक चोले का पुनित कार्य प्रारंभ हुआ जो शाम पांच बजे तक निरंतर चलता रहा। इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर सामूहिक चोेले का लाभ लिया। पंडित श्री शर्मा ने बातया कि 108 बार चोले में बाबा की प्रतिमा को श्रद्धालु के द्वारा चोले में तेल व सिंदुर से लेपन कर चोला चढा कर व हनुमान चालीसा के पाठ के साथ एक नारियल, एक लडू व  दीपक प्रज्जल्लित किया जाता हैै। शाम को विशेष श्रृंगार कर महा आरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया। 

श्री शर्मा ने बातया कि वैसे  तो यहां पर 108 चोले का कार्यक्रम श्रावण मास में किया जाता है किंतु इस बार कोराना की महामारी के कारण यह कार्यकम नही होने से भक्त मंडल के सदस्यों ने अधिकमास के महिने में मनाने का निर्यण लिया था।आज शनिवार को बाबा का वार होने से 108 चोले का आयोजन किया गया इसमें कोराना महामारी की शासन की गाईड लाईन का पालन करते हुए कार्यक्रम को किया गया। साथ ही बजरंग भक्त मंडल की ओर से प्रत्येक श्रद्धालु ओ को मास्क का वितरण कर सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया गया। 

इस कार्यक्रम में बजरंग भक्त मंडल के डां एचके शर्मा, कृष्णा सोमानी, मनोज शर्मा, अजय शर्मा, महेश बेडिया, गोपाल शर्मा सहित अनेक श्रद्धालुओ का विशेष सहयोग रहा। शाम को महाआरती हुई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।आरती पश्चात सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ जिसमें जगदीश सराफ गुरु की टीम ने संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी।

Share on WhatsApp