सोडंवा थाने मै शांति समिति की बैठक सम्पन्न

सोडंवा से सुजीत कुशवाह की रिपोर्ट  

सोडंवा तहसील मुख्यालय पर पुलिस थाना सोडंवा मै नवागत तहसीलदार कैलाश सस्तिया के नेतृत्व मै आने वाले त्योहारों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमे गरबा आयोजन समितियों के लिए निर्देष पडकर सुनाये गये तथा बताया गया कि  30×45  का पंडालों का निर्माण कर सकेगा पाँच सदस्य आरती कर सकेंगे तथा गरबो का आयोजन नही  किया जा सकेगा एवं आरम्भ तथा समापन समारोह मै चल समारोहों का आयोजन नही किया जा सकेगा |

तथा भारत सरकार के कोरोना कोविड-19 महामारी मै निर्देश अनुसार मास्क पहनकर तथा शोसल डिसटेनस का पालन कड़ाई से करना अनिवार्य हर हाल मै होगा |

सुरक्षा हेतु गाँव में सी सी टी वी केमरे लगाने के लिए जन सहयोग हेतु जनता को आगे आने का आव्हान किया तथा कुछ लोगो ने स्टीमेट बनाने का कहा बैठक मै सब ईसपेक्टर कटारा ए एस आइ नायक एवं जय पाल खरत (भाजपा मंडल अध्यक्ष सोडंवा)तथा पूर्व सरपंच हिरला सस्तिया सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुतारीया पराड पूर्व कोटवाल कन सिंह एवं कयी व्यापारीयो तथा जनता ने भाग लिया  सब इंस्पेक्टर कटारा ने सभी का आभार प्रकट किया |
Share on WhatsApp