कट्ठीवाड़ा जयस ने मनाई राणापुंजा भील व रानी दुर्गावती की जयंती

मुगलों को घुटने टेकने को मजबूर करने वाले राणा पुंजा भील के संघर्ष पर प्रकाश डाला

कट्ठीवाड़ा से प्रेम गुप्ता की रिपोर्ट

सोमवार को जय आदिवासी युवा शक्ति सगठन के द्वारा आदिवासी नायक राणापूंजा भील एवं रानी दुर्गावती की जयंती मनाई गई। बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में रानी दुर्गावती व राणा पुंजा भील के चित्र पर माल्यार्पण किया गया कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

जय आदिवासी युवा शक्ति के अध्यक्ष हितेश तोमर ने राणा पुंजा भील की जीवनी और उनके संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे समाज ने उस समय के शक्तिशाली शासक मुगलों को घुटने टेकने को मजबूर कर देने वाले योद्धा दिए थे |


देश को आजाद कराने में भी आदिवासी महानायकों व नारी शक्ति ने अमूल्य योगदान दिया है और हम भी उन्ही के वंशज है। हमे उनकी दिखाई राह  पर चलना है। 
कार्यक्रम में संपत धाकड़,कानसिंह चौहान, नानसिंह चौहान, धुलसिंह तोमर, अरविन्द चौहान, कमल कनेश ,सुनील चौहान, हरसिंह बामनिया,रोहित भयडिया, आदि समाज जन उपस्थित थे। 


Share on WhatsApp