भिंड से सुजीत कुशवाह की रिपोर्ट
दिनांक 04 /10 /2020 महाजनसम्पर्क अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के उममीदवार (ओ पी एस भदौरिया राजय मंत्री सामान्य प्रशासन एवं नगरीय निकाय मधय प्रदेश) के समर्थन मै मेहगांव विधानसभा के सोनी मण्डल में आने वाले ग्राम चपरा ,लालपुरा,विजयगड़, क्रपे पुरा आदि गांव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनों से जनसम्पर्क किया |
जिसमे सोनी मण्डल प्रभारी दिलीप सिंह कुशवाह सोनी मण्डल अध्यक्ष जेलसिंह नरवरिया,जिला मीडिया प्रभारी नित्यगोपाल शर्मा, मीडिया प्रभारी मण्डल सोनी केदार सिंह सैनी, सेक्टर प्रभारी मुन्ना सिंह लोधी बूथ केंद्र अध्यक्ष राजू शर्मा, निहाल सिंह परमार, मंगल भदौरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।उक्त जानकारी देते हुए केदार सिंह सैनी ( मीडिया प्रभारी मण्डल सोनी) विधनसभा मेहगाँव दी |
Share on WhatsApp