कोरोना के खिलाफ प्रशाशन सक्रिय पुरा कस्बा पूर्णतः शत प्रतिशत बंद

अपर कलेक्टर ने भ्रमण कर पंचायत प्रतिनिधियो से चर्चायें की 
बड़ी खट्टाली से बिलाल खत्री
सोमवार को जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन भी ग्राम बड़ी खट्टाली शत प्रतिशत बंद रहा। सुबह से ही ग्राम मे सुनसान का माहौल था। मात्र दवाई एवं दुध की दुकान प्राथकाल खुली रही। पशयात वे भी बंद हो गई। सोमवार को पूरे दिन चौकी प्रभारी राठोड पूरे सटाफ के साथ पूरे कस्बे मे मुस्तेद रहे तथा बहार से आने जाने वालों पर कड़ी नजर एवं पुछताछ करते रहे। दोपहर को जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मालवीय एवं जनपद पंचायत जोबट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदरसिंह पटेल ने ग्रामिणो व पंचायत प्रतिनिधियो से चर्चा की। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मालवीय ने सरपंच पति भारत सिंह, रमेश मेहता, मदन लड्डा, सुल्तान खत्री आदि  से चर्चा की व कोरोना को हराना तथा सभी को एकजुट होकर कार्य करने की पहल की। श्री मालवीय ने इस अवसर पर ग्रामिणो से भी चर्चा की व शत प्रतिशत व्यवसाय बंद करने व घर मे ही रहने तथा एकजुट होकर भिड़ के रूप मे सामूहिक रूप से खड़े नही रहने की अपील की। 

इस अवसर पर जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत जोबट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सरपंच को निर्देशित किया की आज ही 1000 मास्क जोबट से क्रय कर ग्रामिणो को बँटवाये।
Share on WhatsApp