कलेक्टर ने जारी किए आदेश, जनता कफर्यू को मिला भारी जनसमर्थन
लाक डाउन में पुलिस ने दिखाई सख्ती, मैं आलीराजपुर का दुश्मन हूं के पर्चे सहित खींचवाएं फोटो
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
सिटी रिपोर्टर गफ्फार खान
जिले में कोरोना वाईरस के आशंकित संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लाक डाउन को दो दिन और जारी रखा जाएगा। इस आशय के आदेश कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने सोमवार शाम को जारी कर दिए। हालांकि रविवार शाम को कलेक्टर ने सिर्फ एक दिन सोमवार के लिए लाक डाउन की घोषणा की थी किंतु इंदौर संभागायुक्त से मिले निर्देशों के बाद से जिले में दो दिन के लिए लाक डाउन और जारी रखने के आदेश जारी किए गए। अब जिले में 25 मार्च तक लाक डाउन रहेगा।
वही सोमवार को लाक डाउन के दौरान पुलिस ने नगर के प्रमुख मार्गो पर बाइक पर घूमने वालों के खिलाफ कुछ सख्ती भी दिखाई और कई लोगों को मैं आलीराजपुर का दुश्मन हूं वाले पर्चे हाथ में पकड़ा कर उनके फोटो खींचे और उसे सोशल मीडिया पर वाईरल भी किए। वहीं इसके पहले रविवार को पूरे जिले में जनता कफ्र्यू ऐतिहासिक रुप से शत प्रतिशत सफल रहा था। वहीं जिले के पुलिस कप्तान विपुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले का पुलिस बल अपना काम बड़ी जिम्मेदारी से कर रहा है। जिसकी जिले में सराहना की जा रही है।
यात्री बसों का आवागमन 31 मार्च तक बंद
कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने अपने आदेश में जिले में लोक सेवा परिवहन के तहत यात्री बसें, जीपें आदि सवारी ढोने वाले वाहनों पर 31 मार्च तक पूरी तरह से प्रतिबंध की घोषणा की है। वहीं मप्र शासन के परिवहन विभाग की ओर से भी पूरे प्रदेश में बसों, टैक्सी आदि पर भी 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया है। सोमवार को नगर के प्रमुख मार्गो पर सुबह कुछ देर तक चहल पहल देखी गई। उसके बाद पुलिस प्रशासन ने लाक डाउन के दौरान सख्ती बरतते हुए नगर के प्रमुख मार्गो पर भटकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना आरंभ कर दी। पर्यावरण सहयोग संस्था के अध्यक्ष दीपक दीक्षित ने संस्था की ओर से व प्रेरणा क्लब के पीयूष चंदेल ने लाक डाउन के दौरान बस स्टेंड पर तैनात पुलिस जवानों व अफसरों को चाय बिस्किट की व्यवस्था की। इसी प्रकार बोहर समाज के गार्डस ने भी सुबह बस स्टेंड जाकर सभी पुलिसकर्मियों को हाथ धुलवाकर उन्हें मास्क व खाने पीने की वस्तुएं वितरित की।
प्रशासन ने बाईक सवारों को अपने घर की ओर रवाना किया
कोरोना वायरस को लेकर आलीराजपुर जिला दूसरे दिन लाक डाउन रहा। इस दौरान जिला मुख्यालय सहित जिले के चन्द्रशेखर आजाद नगर में सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में आने वाले ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन द्वारा वापस अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से फैलने वाले सकं्रमण की गंभीरता को देखते हुए आलीराजपुर नगर के बस स्टैण्ड चैराहा, सिनेमा टाकिज चैराहा, नीम चैक, टप्पा कुआ चैराहा, रामदेवजी मंदिर चैराहा, दाहोद नाका, चांदपुर नाका सहित नगर में अन्य पुलिस पाईन्ट लगाये गये। सोमवार की सुबह से ही पुलिस प्रशासन ने नगर के इन प्रमुख पाईन्टों पर जनहित में नाकाबंदी कर जनता कर्फ्यू के लिये अपनी जवाबदारी को समझते हुए अपनी ड्यूटी को बखूबी नगर की जनता की भलाई के लिये अंजाम दे रहे है। लेकिन बड़ी अफसोस की बात है की आलीराजपुर के कुछ लोग समझ ही नहीं रहे है कि इस आपदा से निपटने के लिये जनता कर्फ्यू में पुलिस एवं प्रशासन का साथ देना चाहिए। नगर के बस स्टैण्ड, सिनेमा टाकिज चैराहा, नीम चैक, टप्पा कुआ चैराहा, रामदेवजी मंदिर चैराहा, दाहोद नाका, चांदपुर नाका पर पुलिस जवान अपनी ड्यूटी बड़ी जिम्मेदारी से निभा रही है। हम क्या कर रहे है हमने तो एक मजाक बना दिया है। हम क्या ऐसी गंभीर बिमारी को मात देने के लिये अपने अपने घरों में रूककर इस गंभीर बिमारी को भगाने में प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग नहीं कर सकते।
अधिकंाश देखने में आया है कि लोग अपनी जवाबदारी को न समझते हुए सोमवार सुबह से ही आलीराजपुर नगर की सड़को पर घुमते दिखाई दिये। नगर के बस स्टैण्ड, सिनेमा टाकिज चैराहा, नीम चैक, टप्पा कुआ चैराहा, रामदेवजी मंदिर चैराहा, दाहोद नाका, चांदपुर नाके पर कुछ लोग मोटरसाईकिल पर आवाजाही कर लाक डाउन का उल्लंघन करते दिखाई दिये। वहीं कई जगह तो जहां वहां झुण्ड बनाकर जनता कर्फ्यू में बाधा डालने का काम कर रहे थे। जब हमारे प्रतिनिधि ने सुबह 10 बजे स्थानीय बस स्टैण्ड पर कवरेज करने गये तो वहां पर देखा कि यातायात पुलिस के जवान ने अपनी ड्युटी का पालन करते हुए अपने ही वरिष्ठ अधिकारी की वेगनआर वाहन को एम जी रोड़ से बस स्टैण्ड की तरफ निकलने नहीं दिया और एक हम बार बार लाक डाउन में बिना किसी वजह नगर में माहौल देखने निकल पड़ते है। नगर की जनता को समझना चाहिये कि यह कोरोना वायरस एक जानलेवा बिमारी है। जो दुसरे को छुने से, भीड़ भाड़ से या कोई ऐसा व्यक्ति जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण हो उसे आपके बीच में आ जाने से फैलती है। आप वर्तमान में भारत देश सहित अन्य देशों के हालात देख रहे है।
अलीराजपुर न्यूज की नागरिकों से अपील
आलीराजपुर न्यूज सभी नागरिकों से इस समाचार के माध्यम से निवेदन करता है कि आप जितना हो सके उतना बाहर निकलने से बच ओर अपने घरों में रहे। नागरिकों को प्रशासन द्वारा दिये जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करे। जान है तो जहान है। हम अच्छे नागरिक होने का सबूत दे। हम पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे चिकित्सक, नगर पालिका प्रशासन सहित पूरे जिला प्रशासन को लाक डाउन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।
निशुल्क मास्क बना रहे बुजुर्ग टेलर
नगर के एमजी रोड़ स्थित एक बुजुर्ग टेलर कोरोनो से बचाव के दौरान नगर के एक बुजुर्ग टेलर रामचंद्रजी मकवाना क्वालिटी टेलर वाले अपने निवास पर स्वयं अपने हाथों से मास्क सील कर निशुल्क वितरण का कार्य कर रहे है। उनके पौत्र रुपेश मकवाना ने बताया कि जिस किसी को भी मास्क चाहिए वह उनसे संपर्क कर सकता है। निशुल्क मास्क दिए जाएंगे। नगर के नागरिकों ने उनके इस कार्य की सराहना की है।