सोमवार को भी पूरे जिले में रहेगा लाक डाउन
जनता कर्फ्यू को लेकर प्रशासन का रहा अहम योगदान
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
सिटी रिपोर्टर
रिजवान खान
कोरोना वायरस के खिलाफ देशव्यापी जनता कर्फ्यू के दौरान जिला मुख्यालय अलीराजपुर सहित पूरे जिले में जनता कर्फ्यू ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। गांव गांव शहर शहर जिले के आज बंद रहे। रविवार देर शाम को कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने मीडिया को जानकारी दी कि सोमवार को भी पूरे जिले में लाक डाउन रहेगा।उसके बाद लॉक डाउन की समीक्षा की जाएगी व आगे लॉक डाउन रखना है या नहीं उसका निर्णय लिया जाएगा।
रविवार को पुलिस प्रशासन की व्यापक व्यवस्था देखी गई । एसपी विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में पूरे जिले का पुलिस अमला सक्रियता से सभी थाना क्षेत्रों में तैनात रहकर जनता कर्फ्यू पर नजरें लगाए हुए बैठा था।
हालांकि अंतर प्रांतीय मार्गो की बसें बंद करने की जिला प्रशासन की सूचना के बावजूद बड़ी संख्या में गुजरात से बसों का आगमन सुबह तक जारी रहा । बाद में मीडिया के द्वारा प्रशासन व आरटीओ को इस बारे में सूचना देने पर प्रशासन ने कार्यवाही कर कट्ठीवाड़ा में तीन बसों को जप्त कर थाने में खड़ा करवाया।
वहीं जिला मुख्यालय के सभी प्रमुख मार्ग, गली मोहल्ले, व्यापारिक प्रतिष्ठान, सब्जी बाजार आदि पूर्णतया कोरोनावायरस से बचाव के चलते बंद रखे गए। शाम को 5ः00 बजते ही पीएम मोदी के आह्वान पर हजारों लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर ओटले व बालकनी पर आकर जमकर थाली, घंटीयां, शंख, थालियां आदि बजाई। नगर की मस्जिदों की अजानों ने भी कोरोना वायरस के योद्धाओं को सम्मान दिया। जनता कर्फ्यू के दौरान पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था भी देखने को मिली जोकि सराहनीय थी।
जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले से चलने वाली सभी यात्री बसें भी आज बंद रही। सोमवार 23 मार्च को लगने वाले साप्ताहिक हाट को भी जिला प्रशासन ने स्थगित करवा दिया है। हालांकि व्यापारियों व दुकानदारों को लाक डाउन के लिए देर शाम तक किसी प्रकार के निर्देश नहीं दिए गए हैं किंतु संभवतया सोमवार को भी जिला मुख्यालय वह कुछ स्थानों पर लाक डाउन हो सकता है। वहीं आलीराजपुर बस आनर्स एसोसिएशन के राजेश राठौर ने आलीराजपुर न्यूज को बताया कि सोमवार को भी आलीराजपुर जिला मुख्यालय से बसों का संचालन बंद रहेगा।
नगर पालिका ने किया दवा का छिड़काव
जनता कर्फ्यू को लेकर नगर पालिका प्रशासन ने नगर के हर गली मोहल्लें में वाहन के माध्यम से दवा का छिड़काव किया गया। नगर पालिका में कार्यरत सुनील कापड़िया ने आलीराजपुर न्यूज को बताया कि जनता कर्फ्यू को लेकर नगर पालिका अमला भी अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभा रहा है। नगर पालिका सीएमओ के निर्देशानुसार नगर में सफाई एवं दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इसी को लेकर जनता कर्फ्यू के समय नगर के हर गली मोहल्ले में वाहन में मशीन लगाकर दवा का छिड़काव किया गया।
पुलिस ने घर में रहने की सलाह दी
जनता कर्फ्यू को लेकर आलीराजपुर जिला मुख्यालय पर पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहा है। शाम को 5 बजे के बाद जैसे ही नगर में आवाजाही होने लगी वैसे ही पुलिस ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बाजार में दो पहिया, चार पहिया लेकर घूम रहे नागरिकों को अपने घर जाने की सलाह दी। जिस पर नागरिकों ने पुलिस द्वारा दी गई सलाह को बखूबी निभाया। वहीं नगर में मेडिकल दुकाने खुली।
आजाद नगर रहा पूर्ण बंद
वहीं जिले के चन्द्रशेखर आजाद नगर में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला। रविवार की सूबह से नगर में दुकाने बंद दिखाई दी। आजाद नगर में भी नागरिकों ने जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। वहीं आजाद नगर के समीप ग्राम बरझर में भी जनता कर्फ्यू को लेकर ग्रामवासियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।