कोरोना को लेकर ग्राम बड़ी खट्टाली में जनता कर्फ्यू के चलते ग्राम शतप्रतिशत बंद रहा

ग्रामीणों ने थाली एवं मस्जिद में असर की नमाज की अजान ने योद्धाओं को सलामी दी
बड़ी खट्टाली से बिलाल खत्री
ग्राम बड़ी खट्टाली में रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यूू को लेकर ग्राम शत प्रतिशत बंद रहा। ग्राम की सारी दुकाने व व्यवसाय पूर्णतः बंद थी। ग्राम मे सुबह से ही सन्नाटा था। दुध खरीददार व सब्जी खरीददार परेशान दिखाई दिए। ग्राम मे ग्रामिनो को पूरेदिन दुध नहि मिला क्यूँकि सारे वाहन बंद थे। जनपद पंचायत जोबट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदरसिंह पटेल ने एक दिन पूर्व ही जोबट जनपद पंचायत की सभी ग्राम पंचायतो को जनता कर्फ्यू के सम्बंध में निर्देशित किया था। ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली ने भी एक दिन पूर्व मुनाधि करवाकर सभी ग्रामिणो से जनता कर्फ्यूू मे पूर्ण सहयोग की अपील की थी। ग्राम में सभी ग्रामीण अपने अपने घरों मे अंदर दिखाई दिए एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील में पूर्ण सहयोग किया। ग्राम मे मानो कर्फ्यूू का महौल था। पहली बार ग्राम पूर्णतः स्वेच्छिक रूप से बंद था।

जोबट अनुविभाग के अनुविभागिय अधिकारी अखिल राठोड भी पूरे क्षेत्र मे जनता कर्फ्यूू को लेकर काफी सक्रिय दिखाई दिए। आपने भी विभिन ग्रामीण अंचलो मे शत प्रतिशत सहयोग की पहल की व स्वेच्छिक रूप से क्षेत्र मे अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने व क्षेत्र की जनता से उक्त अभियान मे पूर्ण सहयोग हेतु एक दिन पूर्व ही विशेष पहल की थी परिणाम स्वरूप पूरे क्षेत्र मे शत प्रतिशत सहयोग रहा। 

कोरोना के कर्मवीरो को सलाम
बड़ी खट्टाली में शाम को 5 बजकर 5 मिनट पर ग्रामिणो ने अपने अपने घर के सामने थालियाँ बजाई वहीं ग्राम की मस्जिद में असर की अजान ने कोरोना के कर्मवीरो को सलामी दी एवं योद्धाओ को शुक्रिया अदा किया।
Share on WhatsApp