उदयगढ़ में जनता कर्फ्यू को मिला पूरा समर्थन
उदयगढ़ से राजेश जयंत।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी जनता कर्फ्यू आह्वान पर उदयगढ़ मुकम्मल बन रहा। एक दिन पहले ही उदयगढ़ कस्बे सहित आसपास के ग्रामीणों ने दैनिक आवश्यकताओं वाली सामग्री खरीद ली थी। इस बंद ने सूचना कांति के जबरदस्त प्रभाव को दर्शाने के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत होने के लिए एकजुट किया।
आज सुबह से ही लोगों ने घर के बाहर नहीं निकलना सुनिश्चित कर लिया था और स्वयं के निश्चय को अंततः जबरदस्त सफलता मिली। संक्रामक वायरस से जंग के दूसरे चरण में शाम 5ः00 बजे समस्त लोगों ने अपने घर की छत, बरामदे में आकर ढोल मंजीरे का से पीतल की थाली और ताली बजाई श्री राम मंदिर में घंटी, घड़ियाल और शंख गूंजे। वही मस्जिद में अजान हुई।
बंद के एक दिन पहले ही थाना उदयगढ़ में शांति सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित कर प्रशिक्षु डीएससी एवं थाना प्रभारी आशीष पटेल, नायब तहसीलदार कैलाश सस्तिया, जनपद सीईओ पवन शाह, एसआई एमके रघुवंशी आदि ने उचित दिशा निर्देश प्रदान किए थे। ग्राम पटेल, तड़वी, चैकीदार की जिम्मेदारी तय की थी । सफल बंद के लिए थाना प्रभारी आशीष पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए लोगों से अपील की कि वह सिर्फ 1 दिन के बंद से ही अपने आप को सुरक्षित नहीं माने, सावधानी निरंतर बरतना है, तब ही हम इस जंग में कामयाब हो पाएंगे ।