कट् ठीवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों के हाट बाजारों पर प्रतिबंध के निर्देश

कोरानो वायरस से बचाव के लिए बसों, ढाबो को भी 31 तक बंद किया
ब्लॉक लेवल की मीटिंग में बचाव की रणनीति बनाई गई
कट् ठीवाड़ा से प्रेम गुप्ता की रिपोर्ट
द्वितीय चरण की और बढ़ते कोरानो वायरस की रोकथाम के लिए तहसील और ब्लॉक लेवल का प्रशासनिक तंत्र ने तेजी के साथ बचाव की रणनीति पर काम करना प्रारम्भ कर दिया है। जिसके  अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों के हाट बाजारों पर 31 मार्च तक प्रतिबंध के आदेश जारी किए गए है। शुक्रवार को आयोजित ब्लॉक लेवल मीटिंग में शनिवार से गुजरात से आने वाले वाहनों को बंद करने के आदेश के साथ ढाबों को भी बंद करने की कार्यवाही कर दी गई है। 
 बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कट् ठीवाड़ा, सोरवा, फूलमाल, चांदपुर के हाट बाजारों के साथ ही कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति, प्रशिक्षण, यात्रा, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबन्धों के आदेश प्रशासन द्वारा दिए गए है। 
तहसीलदार सन्तुष्टिपाल ने बताया कि शुक्रवार को सभी ढाबों की जांच कर उन्हें 31 मार्च तक बंद करने को कहा है। गुजरात से आने वाली बसों के आपरेटर्स को भी बंद करने के निर्देश दिए है।
इस अवसर पर बाहर से आने वाले पर्यटकों के बारे में भी छानबीन की गई और  उनकी बूंकिंग निरस्त करने की कार्यवाही करने कद निर्देश दिये गए है। गौरतलब है कि कट् ठीवाड़ा क्षेत्र तीन और से गुजरात से घिरा हुआ है और गुजरात मे संक्रमण की भयावहता बढ़ती जा रही है। 
*बढ़ती जा रही भयावहता*
बीएमओ डॉ नरेंद्र भयडिया ने अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों को जनता को ज्यादा से ज्यादा कोरानो की भयावहता से अवगत करवाने ओर बचाव के उपायों से परिचित कराने के निर्देश दिए। जनपद सीईओ एलएस राठौड, थाना प्रभारी ईश्वर चौहान भी प्रशासकीय दल में शामिल थे।
Share on WhatsApp