आलीराजपुर में दुबई से आए बोहरा समाज के दंपति को कोरेंटाईन में रहने के निर्देश,

डॉक्टरों की पैनल ने की दंपति की मेडिकल जांच,
अमेरिका व यूक्रेन से आए हुए दो अन्य नागरिक की भी जांच की गई,
जिला प्रशासन को सौंपी चिकित्सकों ने रिपोर्ट,
आशुतोष पंचोली 
अलीराजपुर न्यूज़। ब्यूरो चीफ
जिला मुख्यालय अलीराजपुर में गुरुवार और शुक्रवार के दरमियान एक अफवाह का दौर जमकर चला जिसमें बोहरा समाज के लिबर्टी फोटो स्टूडियो के मालिक मुल्ला मुस्तफा बोहरा (पुराना नाम रफीक भाई) पत्नी  सहित 2 दिन पूर्व दुबई से लोटने पर उनके मेडिकल परीक्षण का मामला उठा। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अमले को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तुरंत ही डॉक्टरों की एक टीम ने उनके निवास पर जाकर दोनों की मेडिकल जांच की। सिविल सर्जन डॉ केसी गुप्ता के अनुसार बोहरा दंपति में किसी प्रकार के लक्षण आरंभिक तौर पर तो नहीं पाए गए हैं किंतु इस संक्रमित बीमारी का असर देखते हुए दोनों को उनके घर में ही क्वॉरेंटाइन पर रखने के सख्त निर्देश   दिए गए हैं यदि दंपति  निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है। डॉ गुप्ता के अनुसार उक्त दंपति को 14 दिन तक उनके घर में ही आइसोलेशन में रहना होगा! सिविल सर्जन गुप्ता ने अलीराजपुर न्यूज़ को बताया कि उक्त बोहरा दंपति को उनके घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं! साथ ही उनके निवास पर आने जाने वाले को उन से 2 मीटर की दूरी रखने के निर्देश भी दिए हैं!
                  

यूक्रेन और अमेरिका से भी आए दो नागरिक
बीते 10 दिनों के दौरान नगर में राठौड़ समाज में एक नागरिक अमेरिका से आए हैं। इनका नाम सीताराम रामलाल राठौड़ है वह एक अन्य युवती जोकि राठौड़ समाज से ही है वह भी यूक्रेन से आई है। डॉ गुप्ता ने बताया कि इन दोनों का भी मेडिकल चेकअप किया जाकर उन दोनों से Self-protection फार्म भरवाए गए हैं और उन्हें भी क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए गए हैं।इसके अलावा पूना से आए हुए दो छात्रों की भी जानकारी मिली है जिनका भी मेडिकल चेकअप कर उसकी जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी गई है। सिविल सर्जन डॉ गुप्ता के अनुसार उनके द्वारा जांच की किए गए विदेश यात्रा से आए हुए नागरिकों में फिलहाल किसी प्रकार के कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं किंतु मेडिकल टीम द्वारा इनकी प्रतिदिन उनके निवास पर जाकर जांच की जा रही है और उन्हें उनके निवास पर ही आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Share on WhatsApp