जनता कर्फ्यु के दौरान जिला मुख्यालय से बसों का संचालन बंद रहेगा

समस्त वाहन मालिकों से एक दिवस वाहन संचालन बंद करने का किया निवेदन
आलीराजपुर न्यूज। सिटी रिपोर्टर
रिजवान खान
आलीराजपुर जिला बस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पर्वतसिंह राठौर ने एसोसिएशन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों से सहमति ले कर यात्री बसे 22 मार्च को बंद रखने का निर्णय लिया है। अतः 22 मार्च रविवार को आलीराजपुर जिले में यात्री बसो का संचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। कोरोना वायरस के विरुद्ध मानव जीवन की सुरक्षा को दृष्टि गत रखते हुऐ 22 मार्च को जनता कर्फ्यु के तहत जिले की सभी निजी यात्री बसो को बंद रखने का निर्णय बस ऐसोसिएशन ने लिया। 

संचालन बंद होने से यात्रीयो को परेशानी अवश्य होगी पर मानव हित, मानव स्वास्थ्य के लिऐ यह निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष राठौर ने इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भारत देश के सभी मोटर मालिकों से निवेदन किया कि आप एक दिवस (24 घंटे, सुबह सै देर रात तक) अपने वाहनों का संचालन बंद रखे। वहीं जनता कर्फ्यु को लेकर आलीराजपुर से पंचोली बस, राठौर बस, डावर बस, संगम बस के संचालकों ने अपने वाहनों पर जनता कर्फ्यु का पोस्टर भी चस्पा कर दिया है। ताकि रविवार को किसी भी यात्री को असुविधा का सामना न करना पड़े। 
Share on WhatsApp