प्रसिद्ध जैन तीर्थ लक्ष्मणी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
आलीराजपुर न्यूज। सिटी रिपोर्टर
रिजवान खान
परम पूज्य आचार्य देवेश श्रीमद् विजय यतींद्र सुरेश्वर जी महाराज साहेब के अंतिम शिष्य परम पूज्य श्रमण सूर्य आगम दिवाकर मुनिराज श्री लक्ष्मण विजयजी शीतल महाराज साहेब की 35 पुण्यतिथि पर लक्ष्मणि तीर्थ में प्रातः मुलनायक श्रीपद्मप्रभु स्वामी के वासछेप, प्रक्षाल, केसर पूजा, आरती, आदि मंदिर जी में संपन्न हुई।
उसके पश्चात ट्रस्ट ऑफिस पर परम पूज्य मुनिराज के चित्र के सम्मुख दीप एवं धूप कार्यक्रम संपन्न हुआ। पश्चात श्री संघ का स्वामीवात्सल्य तीर्थ भोजनशाला में रखा गया, दोपहर में अलीराजपुर मंदिर में गुरु पूजा पढ़ाई गई जिसमें महिलाओं ने विशेष रुप से भाग लिया। कार्यक्रम के लाभार्थी जयंतीलाल रतिचंद्र जैन परिवार थे ,श्री पद्मप्रभु कल्याणजी जैन श्वेतांबर चैरिटेबल ट्रस्ट लक्ष्मणजी द्वारा उपरोक्त आयोजन सानंद संपन्न हुआ।