कोरोना वायरस से बचाव के लिये स्थानीय एम.जी. रोड़ पर स्टाल लगाकर किया वितरण
आलीराजपुर न्यूज। सिटी रिपोर्टर
रिजवान खान
कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत देश में हाहाकार मचा हुआ है। इसी तारतम्य में नगर के हरसोला वणिक समाज महिला मंडल द्वारा स्थानीय एमजी रोड स्थित शाह ब्रदर्स पर स्टाल लगाकर नगर की जनता को शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने करने हेतु काढ़े का वितरण किया गया, जिसमें सभी समाज एवं वर्गों के लोगों ने काढ़े का सेवन किया।
इस दौरान वहां से निकल रहे राहगीरों को मण्डल की महिलाओं ने स्टाल पर बुलाकर काढ़े का वितरण किया। इस आयोजन में मण्डल की समस्त महिलाये उपस्थित थी।